scriptकम ड्यूटी के चक्कर में शिक्षक कर रहे लेतलाली, सुबह और दोपहर में लगाई जा रहीं कक्षाएं | Classes being leased in teacher's dilemmas, morning and afternoon classes | Patrika News
शाजापुर

कम ड्यूटी के चक्कर में शिक्षक कर रहे लेतलाली, सुबह और दोपहर में लगाई जा रहीं कक्षाएं

जिलेभर में चल रहे शासकीय प्रावि का वैसे तो समय सुबह साढ़े 10 से शाम 5 बजे तक का है, लेकिन जिला मुख्यालय पर ही एक शासकीय प्रावि एेसा है जिसमें सुबह और दोपहर दो शिफ्ट में कक्षाएं लग रही हैं। खास बात यह है कि इस स्कूल भवन में लगने वाले एक स्कूल का स्वयं का भवन भी है, लेकिन वो वीरान है। इस बारे में जिलाधिकारी भी इस पर ध्यान नहीं दे रहे।

शाजापुरJun 30, 2017 / 01:27 am

शाजापुर डेस्क

Classes being leased in teacher's dilemmas, mornin

Classes being leased in teacher’s dilemmas, morning and afternoon classes

शाजापुर. जिलेभर में चल रहे शासकीय प्रावि का वैसे तो समय सुबह साढ़े 10 से शाम 5 बजे तक का है, लेकिन जिला मुख्यालय पर ही एक शासकीय प्रावि एेसा है जिसमें सुबह और दोपहर दो शिफ्ट में कक्षाएं लग रही हैं। खास बात यह है कि इस स्कूल भवन में लगने वाले एक स्कूल का स्वयं का भवन भी है, लेकिन वो वीरान है। इस बारे में जिलाधिकारी भी इस पर ध्यान नहीं दे रहे।
हम बात कर रहे हैं जिला मुख्यालय पर पुराना अस्पताल के पीछे बने शासकीय प्रावि तोड़ा क्रमांक-2 की। इस स्कूल के भवन में ही प्रावि लालपुरा भी चल रहा है। उक्त भवन शासकीय प्रावि तोड़ा क्रमांक-2 का है। इसमें प्रावि लालपुरा के संचालित होने के कारण संचालन में परेशानी आ रही है। स्वयं का भवन होने के बाद भी इस स्कूल को खाली नहीं करने के पीछे प्रधानाध्यापक का मत है कि हमें इस स्कूल में कोई परेशानी नहीं है। इस कारण नहीं जा रहे हैं। खुद का भवन होने के बाद भी एक ही भवन में दो स्कूल संचालन होने से शिक्षा विभाग भी अनजान है। 
साढ़े 6 की बजाय 4 घंटे में हो जाता है स्कूल टाइम-शासकीय स्कूल साढ़े 6 घंटे तक संचालित होता है, लेकिन एक भवन में दो स्कूल संचालित होने के कारण यहां स्कूल 4 घंटे ही लगता है। सुबह तोड़ा क्रमांक-2 लगता है। इसका समय सुबह साढ़े 7 से दोपहर 12 बजे तक है। दूसरी शिफ्ट में दोपहर 12 से शाम 4 बजे प्रावि लालपुरा लगता है। ऐसे में साढ़े 6 की बजाय 4 घंटे ही स्कूल का समय हो गया है। 
किला परिसर में बना है स्कूल भवन
पत्रिका की पड़ताल में सामने आया कि प्रावि लालपुरा का स्वयं का भवन शहर में स्थित किला परिसर में बना है। बरसों पहले बने भवन की जानकारी लेने पर पता लगा निर्माण के बाद ही आज तक भवन में स्कूल नहीं लगा। इसके चलते भवन पर आज भी ताला लटका है। 
जांच के बाद कार्रवाई होगी
स्कूल भवन होने के बाद भी एक ही भवन में दो स्कूल संचालित हो रहे हैं तो मामले की पूरी जानकारी लेता हूं। जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
संतोष राठौर, एपीसी-शाजापुर

Hindi News / Shajapur / कम ड्यूटी के चक्कर में शिक्षक कर रहे लेतलाली, सुबह और दोपहर में लगाई जा रहीं कक्षाएं

ट्रेंडिंग वीडियो