बिना बैंड बेसुरा बाजा बजा रहे हैं भाजपा नेता: जदयू
जदयू प्रवक्ता यादव ने यहां कहा कि तीनों दलों द्वारा गठबंधन कर चुनाव लड़ने के
एलान के बाद से ही भाजपा नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं


पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं के हमलों पर सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड (जदयू) ने पलटवार करते हुए कहा कि जब से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस के साथ मिलकर जदयू ने चुनाव लड़ने का ऎलान किया तब से भाजपा नेता बिना बैंड के बेसुरा बाजा बजा मुख्यमंत्री को कोस रहे है।
जदयू प्रवक्ता डॉ. निहोरा प्रसाद यादव ने यहां कहा कि तीनों दलों द्वारा गठबंधन कर चुनाव लड़ने के एलान के बाद से ही भाजपा के नेता लगातार अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता एवं बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव के बयानों से उनकी जुमला जनता पार्टी और गठबंधन के हार-पराजय का दर्द स्पष्ट झलक रहा है।
उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष समझ रहे हैं कि भाजपा नीत केंद्र सरकार ने बिहार समेत देश की जनता के उम्मीदों को तोड़ा है और उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। यही कारण है कि अपनी सरकार के उपलब्धियों का बखान करने में नेता प्रतिपक्ष घबराते हैं और राज्य सरकार पर अनर्गल आरोप लगाते है। डा. यादव ने कहा कि बिहार भाजपा से केन्द्र में बने मंत्री प्रदेश आते है तो लोकसभा चुनाव की तरह वायदा एवं घोषनाएं करते फिर रहे है पर घोषनाओं का हकीकत तो बिहार में अभी कहीं दिखाई नहीं पर रहा है।
जिन मंत्रियों को जो विभाग की जिम्मेवारी दी गई है उसके आधार पर बिहार में क्या-क्या काम किया गया यह जनता जानना चाहती है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि सभी मंत्री प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी के बिदूषक और दास है, जिनको मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आलोचना करने के अलावा कोई काम करने का अधिकार नहीं है, क्योंकि सभी रीढ़ विहीन हैं।
Hindi News / Political / बिना बैंड बेसुरा बाजा बजा रहे हैं भाजपा नेता: जदयू