scriptचोरों ने राम को भी नहीं छोड़ा, चांदी के आठ मुकुट सहित तिलक भी कर दिए पार | Bemetara: Theft in Shriram-Jaanki temple | Patrika News
बेमेतरा

चोरों ने राम को भी नहीं छोड़ा, चांदी के आठ मुकुट सहित तिलक भी कर दिए पार

देवकर के ऐतिहासिक श्रीराम-जानकी मंदिर में चोरी, डॉग स्क्वॉड और फिंगर एक्सपर्ट की टीम के साथ पहुंचे बेमेतरा, दुर्ग व रायपुर जिले की पुलिस टीमें

बेमेतराJul 23, 2017 / 12:20 am

Satya Narayan Shukla

बेमेतरा . देवकर में सुरही नदी तट पर स्थित जिले की प्राचीन मंदिर श्रीरामजानकी मंदिर में शुक्रवार की रात को चोरों ने एक बार फिर सेंधमारी की है। इस बार मंदिर में स्थापित आठ मूर्तियों की चांदी के मुकुटों की चोरी की गई है। इसी के साथ-साथ मां सीता देवी की सोने की नथनी, सोने के तिलक पर भी चोरों ने हाथ साफ किया है। शिकायत पर देवकर चौकी प्रभारी ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय पुलिस सहित बेमेतरा, दुर्ग-भिलाई व रायपुर की पुलिस टीम जांच के लिए देवकर पहुंची। इसके साथ-साथ क्राइम ब्रांच, डॉग ट्रैकर और फिंगर एक्सपर्ट की टीम भी मामले की जांच कर रही है।

पुलिस मान रही – पश्चिम दिशा की दीवार फांदकर मंदिर में घुसे चोर

एएसपी गायत्री सिंह, एसडीओपी आरएस द्विवेदी, देवकर चौकी प्रभारी आरके भदौरिया मंदिर के आचार्य कन्हैया दास से घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है। घटना शुक्रवार की रात की है। आचार्य कन्हैया दास का कहना है कि मंदिर दो आचार्य और चार संत है। सभी शनिवार की रात 11 बजे मंदिर का पट बंद कर सोने चले गए। रविवार की सुबह 6 बजे मंदिर का पट खोलने गया। तो मंदिर का ताला टूटा हुआ था। शंका होने पर मंदिर के भीतर गया तब पता चला कि सीताराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुहन सहित आठ प्रतिमाओं के मुकुट गायब हो गए हैं।

मंदिर में भगवान की अलग-अलग मूर्तियां

उन्होंने तत्काल इस घटना की जानकारी मंदिर के सदस्यों पुलिस को दी। आचार्य कन्हैया दास ने देवकर चौकी प्रभारी आरके भदौरिया को बताया कि श्रीरामजानकी मंदिर में श्री रामदरबार, राम-सीता बनवास, राधे-कृष्ण, शिवजी, बजरंग बली, भगवान जगन्नाथ की अलग-अलग मूर्तियां हैं। सभी आठ मूर्तियों के सिर पर चांदी का मुकुट था। चांदी के 8 मुकुट का सवा किलोग्राम वजन (कीमत 15 हजार रुपए) के हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। घटना की सूचना मिलते ही जिले भर के पुलिस अधिकारी सहित दुर्ग व रायपुर की टीम डॉग ट्रैकर और फिंगर एक्सपर्ट के साथ पहुंच गई। पुलिस के मुताबिक चोर पश्चिम दिशा की दीवार को फांदकर मंदिर परिसर में प्रवेश किया है।

चोरी की घटना के बाद बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचे लोग

मंदिर में चोरी की घटना सूचना देवकर समेत आसपास के गांव में तेजी से फैल गई। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग मंदिर पहुंचने लगे। हर कोई चोरी के तरीके के बारे में ही चर्चा कर रहे थे। लोगों का कहना है कि मंदिर रास्ते पर होने के कारण काफी देर तक लोगों का आना-जाना रहता है। एएसपी गायत्री सिंह के अनुसार चोरी की गहराई से छानबीन जारी है।

इस मंदिर में पहले भी हो चुकी है चोरी
स्थानीय लोगों के अनुसार इस मंदिर में पूर्व में 2006 व 2016 के दौरान भी चोरी हो चुकी है। 2006 में भगवान जगन्नाथ मंदिर वल्लभाचार्य और हनुमान मंदिर में चोरी हुई थी। मुकुट और चंादी के पात्र को उठा ले गए थे। जिसका आज तक खुलासा नहीं हुआ। देवकर थाना प्रभारी भदोरिया ने बताया कि पुलिस रिकार्ड के अनुसार मई 2014 में मंदिर में चोरी का ही प्रकरण दर्ज है। जिसमें जेवर व बर्तन समेत करीब 5 लाख रुपए के सामानों की चोरी होना बताया गया था। इस मामले में पुलिस को सफलता मिली थी। चोर के पास मुकुट और भगवान के श्रृंगार सामग्री जब्त किया था।

इन मंदिरों में भी हाथ साफ कर चुके हैं चोर
मंदिरों में बढ़ रही चोरी के मामले को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि चोरों की नजर मंदिरों के जेवरातों व दानपेटी पर टिक गई है। वे यहां पर चोरी करना सुरक्षित समझते हैं और एक रात में ही लाखों-करोड़ों कमाने का अच्छा जरिया मान रहे हैं। इसी वजह से मंदिरों में चोरी की घटनाएं बढ़ गई है। चोरी के बाद ज्यादातर मामले में आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है। जिले मे सबसे चर्चित ग्राम बुचीपुर की महामाया मंदिर में तीन साल पहले हुई लाखों के चोरी के मामले में पुलिस को सफलता नहीं मिली है।

आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर

इसी तरह डेढ़ साल पहले साजा के मंदिर में हुई चोरी के मामले में आज तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है। बेमेतरा में पंजाबी पारा स्थित दुर्गा मंदिर में हुई चोरी के 3 प्रकरण में आरोपी तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है। वहीं कंडरा पारा के दुर्गा मंदिर में हुए दो चोरी के मामले में मात्र एक ही आरोपी पकड़ा गया है। इसी तरह जिले के कई मंदिरों को चोरों ने अपना निशाना बनाया है और चोरी के बाद पुलिस केवल लकीर पीटती रहती है। आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

Hindi News / Bemetara / चोरों ने राम को भी नहीं छोड़ा, चांदी के आठ मुकुट सहित तिलक भी कर दिए पार

ट्रेंडिंग वीडियो