scriptअमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले का खतरा, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट | Amarnath Yatra: Intelligence agencies warn of terror strike | Patrika News
विविध भारत

अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले का खतरा, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

सरकार ने अमरनाथ यात्रा के पूरे मार्ग को अत्यधिक संवेदनशील घोषित किया है।

Jun 20, 2016 / 02:09 pm

अमनप्रीत कौर

Amarnath1

Amarnath1

श्रीनगर। इस बार भी अमरनाथ यात्रा आतंकियों के निशाने पर है। इसे देखते हुए जम्मू कश्मीर सरकार ने अलर्ट जारी किया है। सारी सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर है। सरकार ने राज्य में अमरनाथ यात्रा के पूरे मार्ग को अत्यधिक संवेदनशील घोषित किया है।

सुरक्षा एजेंसियों को अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए निर्देशित किया है। राज्य सरकार की ओर से जारी निर्देश में सेना, पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों को कहा गया है कि वे इस मामले में सभी नियमों का पालन करें ताकि दो जुलाई से शुरू हो रही यात्रा की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। 

निर्देश में कहा गया है कि इस संबंध में खुफिया एजेंसियों और एकीकृत मुख्लाय से मिले निर्देश और जानकारी को अन्य सुरक्षा बलों और खुफिया एजेंसियों के साथ तुरंत साझा की जाए। किसी संभावित घटना को रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जानी चाहिए।

Hindi News / Miscellenous India / अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले का खतरा, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो