जम्मू। कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी हमले की खबर आ रही है। इस बार आतंकियों ने अमरनाथ यात्रियों को निशाना बनाते हुए तीन अलग-अलग स्थानों पर हमला किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रात करीब आठ बजकर बीस मिनट पर बटेंगू में एक बस पर हुए 7 यात्रियों की मौत हुई है। इस हमले में 12 यात्रियों के घायल होने की खबर है। रिपोर्टों के अनुसार, इस आतंकी हमले की चपेट में यात्रियों की सुरक्षा में लगा पुलिस का काफिला भी आया है। आतंकी हमले के बाद पुलिस ने सुरक्षा बलों और पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर यातायात रोक दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों में 6 महिलाएं शामिल हैं। मरने वालों में शामिल सभी यात्री गुजरात के रहने वाले हैं। सुरक्षा के मद्देनजर सीआरपीएफ की 2 बटालियन मौके पर भेजी गई हैं।
यात्रा पूरी कर लौट रहे थे श्रद्धालु
जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने जिस बस को निशाना बनाया है, उसमें श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर लौट रहे थे। आतंकियों ने बस पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई। इस आतंकी हमले में 3 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार, जिस बस पर हमला हुआ है वह श्राइन बोर्ड में रजिस्टर्ड नहीं थी। बस बालटाल से मीर बाजार जा रही थी।
गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय ने बुलाई आपात बैठक
अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले के बाद दिल्ली में गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय ने देर रात आपात बैठक बुलाई। इस बैठक के दोनों मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी भाग ले लिया। बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने भी हिस्सा लिया। बैठक में अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा और कश्मीर के हालातों पर चर्चा की गई।
सुरक्षा बलों ने जताया था हमले का अंदेशा
सुरक्षा बलों ने अमरनाथ यात्रा के शुरू होने से पहले ही आतंकी हमले का अंदेशा जताया था। इसके पीछे सुरक्षा बलों ने कश्मीर के खराब हालातों को कारण बताया था। इसके अलावा बीते साल मारे गए आतंकी बुरहान वानी की बरसी को देखते हुए भी सुरक्षा बलों ने यात्रा पर आतंकी हमले की आशंका जताई थी।
29 जून से शुरू हुई है अमरनाथ यात्रा
पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए होने वाली अमरनाथ यात्रा इस बार 29 जून से शुरू हुई है। हर वर्ष श्रावण मास में होने वाली इस यात्रा की हिन्दू धर्म में विशेष मान्यता है। अब तक एक लाख से अधिक लोग पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। यह यात्रा 40 दिनों तक चलेगी।
Hindi News / Miscellenous India / अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमला, 7 यात्रियों की मौत