scriptअब पंद्रह ट्रेनों से जा सकते हैं  इटारसी से सिंहस्थ | Fifteen trains can now Sinhsth from Itarsi | Patrika News
होशंगाबाद

अब पंद्रह ट्रेनों से जा सकते हैं  इटारसी से सिंहस्थ

उज्जैन में इसी महीने से शुरू हो रहे सिंहस्थ मेला में जाना चाहते हैं, तो इटारसी स्टेशन से 15 ऐसी ट्रेनें हैं

होशंगाबादApr 03, 2016 / 07:49 am

Sanket Shrivastava

Kumbha Mela

Kumbha Mela

इटारसी। यदि आप उज्जैन में इसी महीने से शुरू हो रहे सिंहस्थ मेला में जाना चाहते हैं, तो इटारसी स्टेशन से 15 ऐसी ट्रेनें हैं जो सीधे उज्जैन तो नहीं, लेकिन उसके पास मक्सी या इंदौर पहुंचा सकती हैं, जहां से मेला स्थल तक जाने के लिए साधन मिल सकेंगे।
इटारसी से मिलने वाली ट्रेनें
18233/18234 बिलासपुर- इंदौर
11436/11464 सोमनाथ एक्सप्रेस
12937/12938 चेन्नई-जयपुर
12975/12976 मैसूर-जयपुर
12989/12970 कोयंबटूर-जयपुर
22631-22632 चेन्नई-बीकानेर
08245/08246 बिलासपुर-बीकानेर
08243/08244 बीकानेर-एक्सप्रेस
18473/18474 पुरी-जोधपुर
12719/12720 हैदराबाद-अजमेर
19713/19714 सिकंदराबाद-जयपुर
11203/11204 नागपुर-जयपुर
22945/22946 त्रिवेंद्रम-इंदौर
59385/59386 छिंदवाड़ा-इंदौर
11471/11472 जबलपुर-इंदौर

Hindi News/ Hoshangabad / अब पंद्रह ट्रेनों से जा सकते हैं  इटारसी से सिंहस्थ

ट्रेंडिंग वीडियो