scriptरीटा ओरा ने मैग्जीन कवर के लिए खिंचवाईं बोल्ड तस्वीरें | Rita Ora bold poses for magzine cover pic | Patrika News

रीटा ओरा ने मैग्जीन कवर के लिए खिंचवाईं बोल्ड तस्वीरें

मैग्जीन के आवरण के लिए पॉप गायिका रीटा ओरा की टॉपलेस तस्वीर के बाद उनकी ऐसी ही और तस्वीरें ऑनलाइन हुई हैं।

Feb 01, 2016 / 03:48 pm

राखी सिंह

rita

rita

लॉस एंजेलिस। मैग्जीन के आवरण के लिए पॉप गायिका रीटा ओरा की टॉपलेस तस्वीर के बाद उनकी ऐसी ही और तस्वीरें ऑनलाइन हुई हैं।

वेबसाइट ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के मुताबिक, फोटोग्राफर टेरी रिचर्डसन ने इंस्टाग्राम पर ओरा की तीन अन्य कामोत्तेजक तस्वीरें साझा की हैं।

पहली तस्वीर में ओरा पियानो बजाती दिखाई दे रही हैं, जिसमें उन्होंने केवल एडिडास के जूतों और हाथों में कुछ अंगूठियां और बे्रसलेट ही पहनी हैं। रिचर्डसन ने तस्वीर के साथ लिखा, ”पियानो वूमेन।’ दूसरी तस्वीर में वह झालरों वाली काली थॉन्ग और झीना काला टॉप पहने हैं।

रिचर्डसन ने इस तस्वीर के साथ लिखा, ”मैंने मैग्जीन के आवरण के लिए रीटा ओरा की तस्वीरें खींची। वह केवल बेहद उत्तेजक ही नहीं दिखतीं, उनके और उनकी टीम के साथ दिन भी बेहद मजेदार बीता।’ तीसरी तस्वीर में भी ओरा एक अन्य उत्तेजक मुद्रा में यही परिधान पहने दिखाई दे रही हैं।

Hindi News / रीटा ओरा ने मैग्जीन कवर के लिए खिंचवाईं बोल्ड तस्वीरें

ट्रेंडिंग वीडियो