scriptTHE TONIGHT SHOW: चिकन खाने के मामले में PC के सामने नहीं टिके जिमी  | Priyanka Chopra shows off cleavage as she challenges Jimmy Fallon to spicy wings contest | Patrika News

THE TONIGHT SHOW: चिकन खाने के मामले में PC के सामने नहीं टिके जिमी 

एक अमरीकी टॉक शो में प्रियंका चोपड़ा ने जीती चिकन विंग्स खाने की Competition

Mar 07, 2016 / 06:04 pm

dilip chaturvedi

priyanka chopra

priyanka chopra

न्यूयॉर्क। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का इन दिनों हर तरफ जलवा छाया हुआ है। चाहे वह बॉलीवुड हो या हॉलीवुड या टीवी या फिर सोशल मीडिया…हर जगह उनकी चर्चा हो रही है। उनकी इसी लोकप्रियता को देखते हुए अमरीकी टीवी का चर्चित टॉक शो द टुनाइट शो के लिए जिमी फैलन ने प्रियंका को इन्वाइट किया। शो में पीसी को चिकन विंग्स खाने की चुनौती मिली। प्रियंका ने फैलन की चुनौती न सिर्फ स्वीकार की, बल्कि इस मुकाबले में प्रियंका ने फैलन को हरा भी दिया। फैलन को शायद इसका अंदाजा नहीं था जंगली बिल्ली पीसी का चिकन पसंदीदा भोजन है। 


बता दें कि हॉलीवुड में प्रियंका चोपड़ा पूरी तरह से छा गई हैं। उनके टीवी शो द क्वांटिको में अपने शानदार अदाकारी की बदौलत वह सुर्खियों में हैं। अब वह हॉलीवुड मूवी बेवॉच साइन कर उसकी शूटिंग में बिजी हंै। साथ ही पिछले दिनों ऑस्कर पुरस्कार में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कराकर खूब वाहवाही बटोर चुकी हैं।

हाल ही प्रियंका की फिल्म गंगाजल रिलीज हुई है, जिसके प्रमोशन में प्रियंका हिस्सा नहीं ले पाईं। वजह साफ है, इस देसी गर्ल को इन दिनों विदेश से फुर्सत ही नहीं मिल रही है। फिलहाल प्रियंका अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म बेवॉच की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके अलावा क्वांटिको का नया सीजन भी 6 मार्च से शुरू हो चुका है।

href="https://www.instagram.com/p/BCiBizxps_a/" style=" color:#000; font-family:Arial,sans-serif; font-size:14px; font-style:normal; font-weight:normal; line-height:17px; text-decoration:none; word-wrap:break-word;" target="_blank" rel="noopener">Who da champ!!! Hot wing eating contest!! #PConFallon @jimmyfallon

A photo posted by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on


Hindi News / THE TONIGHT SHOW: चिकन खाने के मामले में PC के सामने नहीं टिके जिमी 

ट्रेंडिंग वीडियो