scriptशूटिंग करने से पहले रेड वाइन पीती है यह हॉलीवुड सिंगर | Charli XCX needed wine to film with Dunham | Patrika News

शूटिंग करने से पहले रेड वाइन पीती है यह हॉलीवुड सिंगर

हेड टू प्लाई की गायिका चार्ली एक्ससीएक्स को अपने टूर वीडियो की शूटिंग के लिए रेड वाइन पीनी पड़ी जिसके बाद उन्होंने शूटिंग की 

charli XCX

charli XCX

लॉस एंजेलिस। हेड टू प्लाई की गायिका चार्ली एक्ससीएक्स को अभिनेत्री लीना डनहम के साथ काम करने के लिए रेड वाइन की जरूरत पड़ी। इसके बाद उन्होंने संगीतकार जैक अंटॉनॉफ के साथ टूर वीडियो की शूटिंग की।

एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, चार्ली ने बताया कि मैंने, ली और जैक ने एक टूर वीडियो पर काम किया और मैं दुनिया की सबसे बुरी अभिनेत्री हूं। इसलिए मुझे कुछ भी शुरू करने से पहले रेड वाइन की जरूरत थी।

ब्रेक द रूल्स की गायिका ने अभिनेत्री लीना डनहम की सराहना करते हुए कहा कि लीना ने उन्हें अभिनय के लिए तैयार किया।
गायिका ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि वह टेलीविजन चैनल एचबीओ कॉमेडी ड्रामा गर्ल्स के अगले सत्र में अतिथि भूमिका निभा भी पाएंगी या नहीं। लीना डनहम के बारे में उन्होंने कहा कि वह महान और अद्भुत हैं और उनके साथ काम करना अच्छा है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं अभिनय कर पाऊंगी।

Hindi News / शूटिंग करने से पहले रेड वाइन पीती है यह हॉलीवुड सिंगर

ट्रेंडिंग वीडियो