scriptखुले में शौच के लिए रोका तो महिला ने अफसर पर फेंकी बोतल | woman attacked on officer cause for stopping latrine in open | Patrika News
ग्वालियर

खुले में शौच के लिए रोका तो महिला ने अफसर पर फेंकी बोतल

महिला ने आक्रोश में आकर पीसीओ पर बोतल फैंक कर मार दी लेकिन बाद में महिला ने अधिकारियों से माफी मांगी और तत्काल शौचालय निर्माण के लिए घर में गड्ढ़ा भी खुदवाया।

ग्वालियरSep 21, 2016 / 08:49 am

Gaurav Sen

khule mo sooch

khule mo sooch

“प्रतिकात्मक चित्र”
ग्वालियर /भितरवार। स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीणों को खुले में शौच के लिए जाने से रोकने के लिए अधिकारियों द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में निरीक्षण किया जा रहा है। 


इसी क्रम में अधिकारियों द्वारा मंगलवार को निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा एक महिला को खुले में शौच के लिए जाने से रोकने पर महिला ने आक्रोश में आकर पीसीओ पर बोतल फैंक कर मार दी लेकिन बाद में महिला ने अधिकारियों से माफी मांगी और तत्काल शौचालय निर्माण के लिए घर में गड्ढ़ा भी खुदवाया।

मंगलवार को परियोजना अधिकारी अनुपम शर्मा, ब्लॉक कॉर्डिनेटर रॉबिन श्रीवास्तव, प्रेरक भरत कुशवाह, सोनपालसिंह, गिर्राज और पीसीओ अधिकारी मानसिंह सौलंकी सबसे पहले ग्राम दुबई पहुंचे जहां पर करीब 54 लोगों को खुले में शौच के लिए जाते समय पकड़कर उनके राशन कार्ड जब्त किए। साथ ही गांव के चौकीदार से खुले में शौच के लिए जाते समय पकड़े जाने पर 250 रुपए का जुर्माना वसूला। 

इसी क्रम में अधिकारी ग्राम रई पहुंचे जहां पर खुले में शौच के लिए जा रही महिला शांतिदेवी जाटव को रोका तो उसके द्वारा पीसीओ अधिकारी मानसिंह सौलंकी को बोतल फैंक कर मार दी। अधिकारियों द्वारा समझाइश देने के बाद महिला द्वारा माफी मांगी गई। इसी क्रम में अधिकारियों द्वारा ग्राम आदमपुर, गधौटा, बांसोड़ी, बामरौल, देवगढ़, बरौआ, बंहेरी का भी निरीक्षण किया। 

Hindi News / Gwalior / खुले में शौच के लिए रोका तो महिला ने अफसर पर फेंकी बोतल

ट्रेंडिंग वीडियो