scriptजब आती है विपदा तो देवी देवाताओं के पास आते है ये नेता राजनेता | when sanjay dutt come in peetambra temple | Patrika News
ग्वालियर

जब आती है विपदा तो देवी देवाताओं के पास आते है ये नेता राजनेता

 भगवान के आगे सभी नतमस्तक ही रहते हैं। जिस भी नेता, अभीनेता पर कोई परेशानी आई सभी देवी देवताओं के सामने परेशानी से मुक्ती पाने के लिए अर्जी लगाने आते हैं।

ग्वालियरMar 25, 2016 / 06:35 pm

Gaurav Sen

peetambra mandir

peetambra mandir


ग्वालियर। भगवान के आगे सभी नतमस्तक ही रहते हैं। जिस भी नेता, अभीनेता पर कोई परेशानी आई सभी देवी देवताओं के सामने परेशानी से मुक्ती पाने के लिए अर्जी लगाने आते हैं।
आज हम आपको बताने जा रहे हैं। दतिया जिले में स्थित मां पीताम्बरा माई के मंदिर के बारे में जहां संजय दत्त से लेकर राजस्थान की मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश सरकार के सीएम व मंंत्रीगण माता के मंदिर में अपनी मनोकामनायें पूरी करने के लिए आते रहें हैं। 

संजय दत्त
हाल ही में जेल से रिहा हुए संजय दत्त भी मां पीताम्बरा की शरण में आये हुए थे। साल २०१३ में जब संजय दत्त पर आम्र्स एक्ट का केस चल रहा था। उस दौरान संजय दत्त अपने अपने जीजा कुमार गोरव और कुछ मित्रों के साथ निजी वायुयान से मुंबई से गुना आए थे। कुछ क्षण रुकने के बाद वे दतिया की प्रसिद्ध पीताम्बरा पीठ के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुए। सफेद धोती कुर्ता पहने हुए संजय दत्त ने मंदिर में आकर अपने व अपने परिवार की खुशहाली के लिए माता से प्रार्थना की थी। संजय दत्त ने दतिया के पीतांबरा मंदिर पहुंचकर बगुलामुखी देवी की पूजा की। पंडित ओम नारायण शास्त्री ने पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना कराई थी। मान्यता है कि बगुलामुखी देवी की पूजा करने से सारी मनोकामना पूरी होती है। 


वसुंधराराजे सिंधिया
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधराराजे सिंधिया भी मां पीताम्बरा की भक्त हैं। वे यहां हमेंशा आती रहती हैं। यहां पर वे गुप्त पूजा-पाठ हवन आदि करवाती हैं। वसुंधरा राजे मां पीताम्बरा शक्ति पीठ की ट्रस्टी भी हैं।

चुनाव के दौरान राजनेताओं की लगती है लंबी कतार  
चुनाव के दौरान मां पीताम्बरा व मां धूमावती माई के दर्शन करने के लिए नेताओं की भीड़ लगने लगता है। म.प्र सरकार के सीएम सहित एमपी के कई मंत्री मंदिर में मनोकामनाओं को पूरा करने की कामना करने के लिए विशेष हवन कराने के लिए आते रहते है। जिनमें नवरात्रि पर हर वार पूजा करने वालों में डॉ. नरोत्तम मिश्रा, शिवराज सिंह चौहान, मंत्री मायासिंह, मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, कांग्रेस के दिग्विजय सिंह, केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन, बाबूलाल गौर, उमाशंकर गुप्ता, नरेन्द्र सिंह तोमर, अनूप मिश्रा, सत्यदेव कटारे शामिल हैं।

Hindi News / Gwalior / जब आती है विपदा तो देवी देवाताओं के पास आते है ये नेता राजनेता

ट्रेंडिंग वीडियो