scriptजूस की जगह पानी है बेहतर!, ये हैं कारण   | water is better than juice, know why? | Patrika News
ग्वालियर

जूस की जगह पानी है बेहतर!, ये हैं कारण  

जूस पीने के फायदे तो आपने अक्सर सुने होंगे, लेकिन हम आपको बता दें कि जूस पीने के बजाए फलों का सेवन ज्यादा फायदेमंद होता है।

ग्वालियरNov 05, 2016 / 03:10 pm

rishi jaiswal

juice-1

fruit juice-1


ग्वालियर।  जूस पीने के फायदे तो आपने अक्सर सुने होंगे, लेकिन हम आपको बता दें कि जूस पीने के बजाए फलों का सेवन ज्यादा फायदेमंद होता है। यदि आप पेय पदार्थों के बारे में सोच रहे हैं, तो यकीन मानिए, जूस से बेहतर है पानी का सेवन। यहां हम आपको बता रहे हैं इसके 5 कारण –

1. फलों की अपेक्षा जूस में शुगर की मात्रा अधिक होती है, जो आपको फायदा कम और नुकसान ज्यादा पहुंचा सकती है, लेकिन पानी आपको शुगर की मात्रा भी नहीं देता और मिनरल्स की पूर्ति भी करता है।



2. जूस पीने पर आप स्वाद के साथ-साथ अतिरिक्त कैलोरी भी ले लेते हैं, लेकिन पानी पीने से गला भी तर होगा और अतिरिक्त कैलोरी से भी आप बचे रहेंगे।
3. जूस की अपेक्षा पानी का सेवन आपके शरीर को बेहतर तरीके से हइड्रेट करता है। पानी का सबसे सरल और प्रमुख कार्य ही है हाइड्रेट करना।
4. जूस पीने पर आप शुगर और कैलोरी लेते हैं, लेकिन यह शरीर से हानिकारक पदार्थों को बाहर निकालने में आपकी मदद नहीं करता, जो दरअसल पानी करता है।



5. पानी, जूस के मुकाबले अधिक सस्ता, पहुंच योग्य और आसानी से उपलब्ध होने वाली चीज है, इसके लिए किसी तरह की तैयारी या अतिरिक्त खर्च नहीं करना होता।




Hindi News / Gwalior / जूस की जगह पानी है बेहतर!, ये हैं कारण  

ट्रेंडिंग वीडियो