scriptसर्दी में अपनाएं ये पांच तरीके, घटेगा मोटापा  | use these tips in winter and become slim | Patrika News
ग्वालियर

सर्दी में अपनाएं ये पांच तरीके, घटेगा मोटापा 

इस मौसम में वजन बहुत जल्दी बढ़ता है क्योंकि हम शारीरिक रूप से कम सक्रिय होते हैं। लेकिन अगर 5 बातों का ख्याल रखा जाए, तो हमारा मोटापा कम हो सकता है।

ग्वालियरNov 02, 2016 / 05:31 pm

rishi jaiswal

health on winter

become fit in winter


ग्वालियर। सर्दी के मौसम में में खाने-पीने के बहुत से स्वादिष्ट विकल्प हमारे पास उपलब्ध होते हैं। जानकारों के मुताबिक इस मौसम में पाचन तंत्र भी अपेक्षाकृत अधिक सक्रिय होता है, इसलिए हम जितनी भी पौष्टिक चीजें खाते हैं वे आसानी से पचत जाती हैं और हम बेहतर सेहत पाते हैं। 

इस मौसम में वजन बहुत जल्दी बढ़ता है क्योंकि हम शारीरिक रूप से कम सक्रिय होते हैं। लेकिन अगर 5 बातों का ख्याल रखा जाए, तो हमारा मोटापा कम हो सकता है। मोटापा घटाने के यहां हम आपको बता रहे हैं 5 प्रभावी टिप्स…
 



1. खानपान – इस मौसम में आप सेहत बनाने के साथ-साथ वजन कम करने पर विशेष ध्यान दीजिए और डाइट भी उसके अनुसार ही लीजिए। 
खाने में फल, हरी सब्जियां और फाइबर की मात्रा अधिक लीजिए। इस मौसम में मीठा और फैटी फूड जरूर आकर्षित करता है, लेकिन इन्हें नजर अंदाज करें। 



2. व्यायाम – इन दिनों में रजाई में घुसकर आराम करना ही अच्छा लगता है, लेकिन इस आराम के बजाए अगर सुबह जल्दी उठकर व्यायाम किया जाए तो आपका मोटापा कम होने में बेहद फायदा होगा। 
साथ ही शरीर में गर्माहट भी बनी रहेगी। 



3. गर्म पेय पदार्थ – इस मौसम में गर्मागर्म चाय अैर कॉफी स्वाद के साथ-साथ गर्माहट भी देते हैं, लेकिन इनका सेवन आपको कम करना होगा। इनमें मौजूद दूध और शक्कर आपका वजन कम होने में जरा मुश्किल पैदा कर सकते हैं। 
इनकी बजाय ग्रीन टी, ब्लैक टी या फिर गर्म पानी में नींबू और शहद या फिर दालचीनी का सेवन आपके वजन को कम करने में मदद करेंगे।



4. शराब को कहें ना – जी हां, अगर आप गर्माहट पाने के लिए शराब का सेवन कर रहे हैं, तो यह आपका वजन तेजी से बढ़ा सकता है। 
इस मौसम में शराब का सेवन कम कर आप अपना वजन कंट्रोल कर सकते हैं।



5. पूरी तरह सक्रिय रहें – एक ही स्थान पर बैठे रहने के बजाए सक्रिय रहने का प्रयास करें, ताकि आपका शरीर क्रियाशील रहे और वसा का जमाव न हो पाए। 
मोटापा और वसा कम करने में आप जितनी मेहनत करते हैं, उसे बनाए रखने के लिए आपका सक्रिय रहना बेहद जरूरी है।



Hindi News / Gwalior / सर्दी में अपनाएं ये पांच तरीके, घटेगा मोटापा 

ट्रेंडिंग वीडियो