scriptये हैं ऑफिस में शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखने के नुस्खे | tips for stay fit at work place | Patrika News
ग्वालियर

ये हैं ऑफिस में शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखने के नुस्खे

आपकी फिटनेस को एक सुस्त जीवनशैली नुकसान पहुंचा सकती है। ऐसे मे काम के बीच इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आपको अपने कार्यस्थल पर व्यायाम करने का मौका मिल सके।

ग्वालियरSep 27, 2016 / 10:01 pm

rishi jaiswal

health tips

health tips on work place


ग्वालियर । आपकी फिटनेस को एक सुस्त जीवनशैली नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए, ऐसे मे सभी रुके हुए कामों तथा समय पर दिए जाने वाले कामों के बीच इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आपको अपने कार्यस्थल पर व्यायाम करने का मौका मिल सके। फिटनेस के विशेषज्ञों के अनुसार कार्यस्थल पर किए जाने वाले कुछ हल्के-फुल्के तौर के व्यायाम इस प्रकार है…

दफ्तर में बैठे रहने के दौरान किया जाने वाला व्यायाम 

1. बैठे रहने के दौरान अपने पैरों के पंजों को हिलाने की कोशिश करें। हालांकि, इस दौरान आपकी एड़ी जमीन पर ही टिकी रहे। 

2. कुर्सी पर बैठे रहने के दौरान आप अपने पैरों को थोड़ी-थोड़ी देर पर जमीन से उठाते रहें। कई फुटबॉल खिलाड़ी ऐसा करते हैं। आप इस व्यायाम को 30 सेकेंड तक कर सकते हैं। 


3. कुर्सी पर ही बैठे रहने के दौरान अपने बाएं पैर को थोड़ा ऊपर उठाएं और इसे 90 डिग्री के कोण की तरह कुछ समय तक हवा में ही रखें, जब तक आप इसमें सहज हो सकें। 

4. अपने एक पैर को कुर्सी पर बैठे रहने के दौरान उठाएं और फिर ऐसा ही दूसरे पैर के साथ करें। 

5. अपने कंधों को जितना हो सके, उतना ऊंचा उठाएं और इसके बाद इन्हें आगे-पीछे कर हिलाने की कोशिश करें। इस व्यायाम को दिन में लगभग 10 बार करें। 

6. टाइपिंग करने के दौरान आपको जब भी अपनी उंगलियों में एक समय पर दर्द महसूस हो, उस दौरान अपने पंजों को खोलें और बंद करें। यह उंगलियों के लिए काफी अच्छा व्यायाम है। 

7. काम करते रहने के दौरान आपकी गर्दन को भी व्यायाम की जरूरत होती है। इसलिए आप अपनी गर्दन को 360 डिग्री के कोण पर घुमाएं और साथ ही नीचे-ऊपर भी करें। 

दफ्तर में खड़े रहने के दौरान किए जाने वाले व्यायाम 

1.चलते-फिरने रहने या सीढ़ियों पर उतरने-चढ़ते रहने की कोशिश करें। इससे आपके पैरों की नसें काम करती रहेंगी। 

2. अपनी एड़ियों को उठाकर फिर इन्हें धीरे-धीरे जमीन पर वापस रखें। इससे आपके शरीर का निचला हिस्सा सामान्य रूप से काम करता रहेगा। 


3. अपनी कुर्सी में उठते-बैठते रहने का व्यायाम करीब एक समय पर 10 बार करें। आप इसे दिन में तीन बार कर सकते हैं। 

4. काम के बीच-बीच में कार्यस्थल पर ‘जम्पिंग जैक’ व्यायाम करने की कोशिश करें, ताकि आपका शरीर आरामदेह स्थिति में आ सके। 

Hindi News / Gwalior / ये हैं ऑफिस में शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखने के नुस्खे

ट्रेंडिंग वीडियो