scriptFather’s Day Special: ये तोहफे दे सकते हैं आपके पिता को खुशी | these gifts can give happiness to your father | Patrika News
ग्वालियर

Father’s Day Special: ये तोहफे दे सकते हैं आपके पिता को खुशी

‘पापा का हाथ पकड़कर ही तो ये दुनिया देखी है’ एक पापा ही तो हैं, जिन्हें ज्यादा खुश करने की जरूरत ही नहीं पड़ती, क्योंकि वो हमेशा आपकी हर बात पर खुश रहते हैं।  आइये आज उन्हें कुछ रोचक गिफ्ट देकर खुश कर दें।

ग्वालियरJun 19, 2016 / 01:49 pm

rishi jaiswal

Fathers day

Fathers day


ग्वालियर। बचपन में जब कोई बच्चा चलना सिखता है तो सबसे पहले अपने पिता की उंगली थामता है। नन्हा सा बच्चा पिता की उंगली थामे और उसकी बांहों में रहकर बहुत सुकून पाता है। बोलने के साथ ही बच्चे जिद करना शुरू कर देते हैं और पिता उनकी सभी जिदों को पूरा करते हैं। बचपन में चॉकलेट, खिलौने दिलाने से लेकर युवा होने तक बाइक, कार, लैपटॉप और उच्च शिक्षा के लिए विदेश भेजने तक आपकी सभी मांगों को वो पूरा करते रहते हैं लेकिन एक समय ऐसा आता है जब भागदौड़ भरी इस जिंदगी में बच्चों के पास अपने पिता के लिए समय नहीं होता है। फादर्स डे पर पापा को खुश करने के लिए आप बहुत कुछ करने की सोच रहे होंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि पापा को बस एक छोटा सा गिफ्ट दे दीजिए औप वो बहुत खुश हो जाते हैं। एक पापा ही तो हैं, जिन्हें ज्यादा खुश करने की जरूरत ही नहीं पड़ती, क्योंकि वो हमेशा आपकी हर बात पर खुश रहते हैं। इस बार उन्हें कुछ रोचक गिफ्ट देकर खुश कर दें। आइए आपको बताते हैं कि क्या हैं वो गिफ्ट जिन्हें पाकर आपके पिता खुश हो जाएंगे।


एक बात का आप खास ध्यान रखें कि पापा को चाहे जो भी तोहफा देना हो उसके बारे में उन्हें नहीं बताएं और आप गिफ्ट हाथों-हाथ न देकर पापा के नाम कुरियर से घर पर भेजें और उस पर अपना नाम न लिखे जब पापा गिफ्ट देखकर प्रतिक्रिया दें फिर उसके बारे में बताएं।

1. घड़ी- 

पापा की पहली पसंद हमेशा घड़ी रहती है। इसका चलन काफी पहले से चलता आया है। वो अपने कपड़ों के हिसाब से घड़ी बदलते हैं। इसलिए इस बार फादर्स डे पर पापा को घड़ी देकर करें खुश।

2. कॉफी मेकर

 पापा को कॉफी या चाय पीना हमेशा पसंद होता है। घर में कई बार वो कॉफी या चाय बनाने की फरमाइश करते हैं। ऐसे में कॉफी मेकर देखकर वो खुश हो जाएंगे।

3. मॉर्डन शेविंग किट

पापा को शेविंग किट से बहुत ज्यादा प्यार होता है। ये एक ऐसी चीज है जिसकी उन्हें हर सुबह जरूरत होती है तो इस बार उन्हें ये गिफ्ट देकर जरूर खश करें।

4. ब्रेंडेड शर्ट-पैंट

पापा की नजर हमेशा अच्छे कपड़ों की तरफ होती है। गिफ्ट के तौर पर ब्रेंडेड शर्ट-पैंट उन्हें बहुत पसंद आएंगे।

5. जूसर

 पापा के हेल्थ का ध्यान रखते हुए उन्हें आप जूसर भी गिफ्ट कर सकते हैं। ये कुछ हटके लेकिन हेल्दी गिफ्ट होगा।

6. परफ्यूम

 परफ्यूम की तरफ पापा का झुकाव रहता है। वो घर में मौजूद हर परफ्यूम टेस्ट करके जरूर देखते हैं। ऐसे में ये उनके लिए एक अच्छा गिफ्ट होगा।

7. कॉफी मग

 कॉफी मग भी पापा के लिए एक अच्छा गिफ्ट साबित हो सकता है। और अगर उस मग पर पापा के लिए कोई अच्छा सा मैसेज लिख दें तो उस गिफ्ट का क्या कहना। 

पापा को इस बार फादर्स डे पर ऐसा एक गिफ्ट जरूर दें।

8. सनग्लास

गर्मियों में पापा को गिफ्ट क तौर पर सनग्लास दिया जा सकता है। ये एक कूल गिफ्ट होगा। 


अगर आप अपने डैड के लिए सस्ता में कुछ अच्छा खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बाजार के सभी गिफ्ट शोरूम और आर्चीज, मैस्पर जैसी गिफ्ट गैलरी में बहुत कुछ खास है। आप इन जगहों से ग्रीटिंग कार्ड, पेन, नोटबुक, पेन होल्डर्स, डेस्क स्टेशनरी कलेक्शन, फोटो होल्डर्स, फादर्स डे स्पेशल कॉफी मग, डियोड्रेंट, परफ्यूम, सॉफ्ट बाथरोब्स, नैचुरल फूलों का बूके या आर्टिफिशियल फूलों का गुलदस्ता आदि पापा को दे सकते हैं। मात्र 100 से 200 रुपए के रेंज में ये सभी गिफ्ट आइटम आ जाएंगे । आप अपने पापा के मनपसंद कपड़े जैसे-जींस-टीशर्ट, शर्ट, फॉर्मल पैंट, टाई, कुरता, टॉवेल आदि उन्हें दे सकते है। अधिकांश शोरूम में फादर्स डे को लेकर कपड़ो के नए और खास कलेक्शन आए हैं। आप अपने पापा को जॉगिंग या रनिंग शूज भी गिफ्ट कर सकते हैं। इसके लिए अपने पापा को मार्केट साथ ले जाएं और जो पेयर उन्हें फिट हो, उन्हें वही दिलवाएं।


इसके अलावा यदि आप ज्यादा खर्च करने में सक्षम हैं तो इस खास मौके पर आप अपने पापा-मम्मी को देश में या विदेश में घूमने के लिए भेज सकते हैं। इसके लिए पहले से टिकट बुक कराके इस मौके पर आप उन्हें दे सकते हैं। या फिर कभी आप पापा से अच्छे हाई-फाई मोबाइल की मांग करते थे आज आपके पास मौका है कि आप अपने पापा को अत्याधुनिक 3 जी या 4 जी सेवा से लैस मोबाइल उन्हें गिफ्ट करें ताकि उन्हें अपने उम्र का एहसास न हो।



शारीरिक स्वस्थता भी है एक अच्छा ऑप्शन
1. एक खास उम्र के बाद हेल्थ चेकअप करवाना जरूरी हो जाता है, जिससे की दबी छिपी बीमारी का पता लगा लिया जाए। 

अपने पापा को ऐसा ही एक फुल बॉडी चेकअप प्लान गिफ्ट करें। कई जगह इस तरह के ऐनुअल चेकअप पर अच्छी डील भी मिल जाती है।
2. आप अपने पापा को ट्रेडिशनल गिफ्ट से हटकर कुछ देना चाहें तो ये अच्छा ऑप्शन हो सकता है। अपने पापा को घर या उनके पास वाली जिम या योगा क्लास की सालभर की मेंबरशिप दिलवा दीजिए।



हेल्दी गिफ्ट आइडिया 
1) ईयरफोन: अकेले एक्सरसाइज़ और जॉगिंग करना इतना बोरिंग होता है कि लोग जिम जाना या पार्क जाना छोड़ देते हैं। म्यूज़िक इस बोरियत को खत्म करता है। इसलिए फादर्स डे पर आप अपने पापा को एक बढयि़ा सा ईयरफोन लाकर दीजिए। आजकल वर्कआउट के लिए स्पेशली डिज़ाइन किये हेडफोन मिल जाते हैं। स्विमिंग के दौरान पहनने के लिए भी वाटरप्रूफ ईयरफोन मिल जाते हैं। आपके पापा वर्कआउट करेंगे तभी तो रहेंगे हेल्दी!

2) हार्ट रेट मोनिटर और पेडोमीटर : ये आपके पापा के लिए एक बेहतरीन तोहफा साबित हो सकता है। इसकी मदद से आपके पापा एक्सरसाइज़ के दौरान अपने हार्ट रेट पर नजर रख सकते हैं। भले ही उन्हें दिल की बीमारी न हो लेकिन ये सलाह दी जाती है कि एक्सरसाइज के दौरान हार्ट रेट की जानकारी के लिए इसका इस्तेमाल किया जाए। इसे हाथ में घड़ी की तरह बांध सकते हैं। इसी तरह पेडोमीटर भी मौजूद हैं, जो वॉकिंग या जॉगिंग में आप कितना चले इसका हिसाब रखते हैं।

3) जॉगिंग/रनिंग शूज़ 

आप अपने पापा को जॉगिंग या रनिंग शूज़ भी गिफ्ट कर सकते हैं। इसके लिए अपने पापा को मार्केट साथ ले जाएं, और जो पेयर उन्हें फिट हो, उन्हें वही दिलवाएं।

4) फिटनेस वियर और गियर : एक और तरीका है अपने पापा को फिट रहने के लिए मोटिवेट करने का। आप उन्हें फिटनेस वियर जैसे कि टी शर्ट, ट्रैक पैंट, स्वेटशर्ट लाकर दीजिए। अगर ये उनके पास पहले से हों तो घर में फिटनेस किट और गियर जैसे कि पुल-अप बार, डंबल, स्टेशनरी बायसाइकिल ले आएं।

5) बोर्ड गेम 

अगर आपके पापा बहुत ज्यादा टेकसेवी नहीं हैं, और गिफ्ट देने का आपका बजट भी थोड़ा कम है तो आप उन्हें बोर्ड गेम दे सकते हैं। जैसे कि चेस, मोनोपोली। इन सबको खेलने में मेंटल एक्सरसाइज़ होती है। इसके अलावा आप जिग-सॉ पज़ल भी दे सकते हैं। इसे वीकेंड पर पूरा परिवार मिलकर खेलेगा तो और मज़ा आएगा।

6) हेल्थ बुक्स : किताबें ज्ञान का सबसे अच्छा स्रोत होती हैं। अगर आपके पापा हेल्थ को लेकर ज्यादा नहीं सोचते, या थोड़े लापरवाह हैं तो आप उन्हें हेल्थ बुक या फिटनेस बुक गिफ्ट कर सकते हैं। ताकि वो सेहत से जुड़ी बातों पर गौर करें, और उनपर अमल भी करें।

7) ब्लड प्रेशर स्क्रीनिंग : ज्यादातर भारतीय अपना ब्लड प्रेशर तभी टेस्ट कराते हैं, जब उनकी तबीयत खराब होती है। रेग्युलर जांच के अभाव में बहुत सारे लोगों का ब्लड प्रेशर बढ़कर हाइपरटेंशन की कैटिगरी में पहुंच जाता है और उन्हें इसकी खबर तक नहीं होती। नतीजा हार्ट अटैक या ब्रेन स्ट्रोक जैसी जानलेवा स्थिति के रूप में सामने आता है। अगर बीपी सामान्य है तो दिल, दिल की मुख्य नसें, दिमाग, आंखें और किडनी सब दुरुस्त रहेंगे।

8) कॉलेस्ट्रॉल स्क्रीनिंग : हार्ट अटैक और स्ट्रोक की सबसे बड़ी वजहों में से एक कॉलेस्ट्रॉल बढ़ा होना है, लेकिन अच्छी बात यह है कि कॉलेस्ट्रॉल को आप अपने खान-पान में बदलाव करके और कुछ दवाओं की मदद से नियंत्रण में ला सकते हैं।



आज के दिन यह भी जरूर करें
1. पिता के साथ बिताएं वक्त : पिता को अपने परिवार और बच्चों के लिए काम करते-करते उन्हें जो चीज नहीं मिल पाती वो है आपका वक्त, इस फादर्स डे पर आप आप उन्हें अपना वक्त देकर उनके लिए इस दिन को खास बनाएं। अपने पापा के साथ आप घर पर रहकर ही क्रिकेट या फुटबॉल मैच देख सकते हैं। उनके साथ टीवी देखते वक्त बस इस बात का ध्यान रखे उनकी पसंद के ही कार्यक्रम आप देखें। अगर आपके पापा टेक फ्रेंडली हैं तो उनके साथ वीडियो गेम खेलकर वक्त बिताना भी एक बढयि़ा गिफ्ट हो सकता है।
2. पापा के लंच और डिनर को बनाएं खास: इस फादर्स डे को अपने पापा के लिए खास बनाना चाहते हैं, तो उनके लिए स्पेशल लंच और डिनर भी प्लान कर सकते हैं। आप घर में ही अपने पापा की पसंद का लंच और डिनर बना सकते हैं या फिर उन्हें उनकी पसंदीदा जगह पर ले जाइए। इस मौके पर अपने पिता से बातें कीजिए और उन्हें बताइए कि आप उन्हें कितना प्यार करते हैं।

Hindi News / Gwalior / Father’s Day Special: ये तोहफे दे सकते हैं आपके पिता को खुशी

ट्रेंडिंग वीडियो