scriptबेटियों ने बताया कि बिना उनके कैसे समाज हो जाएगा शून्य | the society will be void without daughters | Patrika News
ग्वालियर

बेटियों ने बताया कि बिना उनके कैसे समाज हो जाएगा शून्य

मुरार के वंशीपुरा क्षेत्र में एनएसएस व बेटी रक्षा मंच द्वारा नुक्कड़ नाटक कर आमजन को किया गया जागरूक।

ग्वालियरApr 02, 2016 / 07:34 pm

Shyamendra Parihar

street show

street show


ग्वालियर। देश में बेटियों के घटते ग्राफ को ऊपर लाने व समाज में जागरूकता पैदा करने के लिए शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में संस्थाओं द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को इसी तहत मुरार के वंशीपुरा क्षेत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) व बेटी रक्षा मंच द्वारा नुक्कड़ नाटक कर आमजन को जागरूक किया गया है और संदेश दिया गया है कि आज बेटियां किसी से कम नहीं हैं और बेटियों से ही समाज आगे बढ़ता है। इस दौरान नाटक में महिलाओं में भ्रूण की जांच कराकर बेटियों को जन्म से पहले ही कभी वंश बढ़ाने तो कभी कुल की रीतियों कैसे चलेंगी के नाम पर मारा जा रहा है का मंचन कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया।


नाटक के दौरान बताया गया कि यदि समाज में बेटियां ही नहीं बचेंगी तो बहुएं कहां से लाएंगे, और जब बहुएं ही नहीं होंगी तो वंश कैसे बढ़ेगा जैसे प्रश्र भी लोगों के सामने खड़े किए गए। इसके अलावा यह भी समझाया गया कि यदि बेटियां ही नहीं रहेंगी तो समाज भी शून्य हो जाएगा, क्योकिं बेटे भी तो आपको बहुएं ही देंगी और बिना बहुओं के वंश की वृद्धि पर ही रोक लग जाएगी। इस कार्यक्रम के विषय में बेटी रक्षा मंच के अध्यक्ष सुनील राजपूत ने बताया कि इस अभियान में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त भागीदारी की है। अभियान के दौरान रक्षा मंच के सचिव गणेश समाधिया, उपाध्यक्ष पूरन शर्मा, प्रिया जैन आदि मौजूद रहे। 

Hindi News / Gwalior / बेटियों ने बताया कि बिना उनके कैसे समाज हो जाएगा शून्य

ट्रेंडिंग वीडियो