ग्वालियर। जिले में पांचवीं और आठवीं की परीक्षाएं शनिवार से शुरु हुईं। कई स्कूलों में परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों को छात्रों ने खुद हल करने के बजाए शिक्षकों ने हल करवाए। निगरानी के लिए जिला स्तर और ब्लॉक स्तर पर टीमें बनाई गई थीं। दलों ने परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया।
बोर्ड पैटर्न के आधार पर पांचवीं और आठवीं की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। परीक्षा के लिए छात्रों का केन्द्र अध्ययनरत शाला ही है लेकिन केन्द्र अध्यक्ष 10 किमी के दायरे में आने वाले दूसरे स्कूलों के प्रधान अध्यापक बनाए गए हैं। गणित के प्रश्न पत्र में छात्रों को हल करने में दिक्कत हो रही थी। कई स्कूलों में ड्यूटी पर तैनात शिक्षकों ने ही प्रश्नों के उत्तर बता दिए।
Hindi News / Gwalior / शिक्षकों ने हल कराए प्रश्न, पांचवीं और आठवीं की परीक्षाएं