ग्वालियर। जीवाजी यूनिवर्सिटी में रविवार को एमबीए और एमएससी के जीडी और इंटरव्यू में छात्रों ने शिक्षकों के सामने ऐसे अटपटे जवाब दिए। जिसे सुनकर शिक्षकों के होश ही उड़ गए।
किसी ने प्रदेश का वित्तमंत्री अरुण जेटली को बताया तो किसी ने गौरी शंकर बिसेन को प्रदेश का उच्चशिक्षा मंत्री बना दिया। छात्रों के इन जवाबों से शिक्षक भी अचंभित दिखे। दरअसल जेयू द्वारा शनिवार को एमबीए और एमएससी कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की थी, इसके बाद रविवार को ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू रखे गए। अब दोनों के अंकों के स्कोर के आधार पर सोमवार को छात्रों की काउंसलिंग की जाएगी। मेरिट के आधार पर कोर्सों में एडमिशन होंगे।
एमबीए की काउंसलिंग सोमवार सुबह 10:30 से गालव सभागार में और एमएससी की काउंसलिंग मंगलवार दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक होगी।
इधर, रजिस्ट्रार को हाईकोर्ट में उपस्थित होने के आदेश
उच्च न्यायालय ने जीवाजी विश्वविद्यालय के कर्मचारी दयाशंकर वशिष्ठ को क्रमोन्नति का लाभ दिए जाने के आदेश के बाद भी उनके एरियर का भुगतान नहीं किए जाने पर कुलसचिव को उपस्थित होने के आदेश दिए हैं।
जीवाजी विश्वविद्यालय के कर्मचारी दयाशंकर वशिष्ठ ने एडवोकेट हरीश दीक्षित के माध्यम से प्रस्तुत याचिका पर उच्च न्यायालय ने अन्य कर्मचारियों के समान ही दयाशंकर को भी क्रमोन्नति के एरियर का भुगतान किए जाने के आदेश दिए थे। विश्वविद्यालय ने जब भुगतान नहीं किया तब अवमानना याचिका प्रस्तुत की ।
जून 2014 में विश्वविद्यालय की ओर से न्यायालय को प्रतिपालन रिपोर्ट पेश करने के लिए समय मांगा। न्यायालय द्वारा इसके लिए तब से अब तक लगातार समय दिया जाता रहा। इसके बावजूद भी विश्वविद्यालय ने न तो एरियर का भुगतान किया और न ही न्यायालय में जवाब प्रस्तुत किया। न्यायालय ने इस पर नाराजगी जताते हुए कुलसचिव को 20 जुलाई को उपस्थित होने के आदेश दिए हैं।
Hindi News / Gwalior / छात्रों ने इंटरव्यू में ऐसे दिए जवाब कि शिक्षकों के उड़ गए होश, आप भी सुनेंगे तो चौंक जाएंगे