पानी आपूर्ति गड़बड़
जलदाय विभाग की लापरवाही के चलते बड़ोपल पंचायत के गांव ठाकरूवाला के ग्रामीणों को दूषित पेयजल सप्लाई हो रहा है।
जलदाय विभाग की लापरवाही के चलते बड़ोपल पंचायत के गांव ठाकरूवाला के ग्रामीणों को दूषित पेयजल सप्लाई हो रहा है। करीब 300 घरों की आबादी वाले गांव की जल प्रदाय योजना के फिल्टर प्लांट नाकारा पड़ेे हैं। इससे अशुद्ध पानी घरों में सप्लाई हो रहा है। ग्रामीण धर्मपाल गोदारा ने बताया कि कहने को तो यहां शुद्ध पेयजल सप्लाई के लिए फिल्टर प्लांट बनाए हुए हैं।
लेकिन नाकारा होने से ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मुहैया नहीं हो रहा। दूषित पानी सप्लाई होने से ग्रामीणों में जलजनित रोग फैलने की आशंका बनी हुई है। उन्होंने बताया कि फिल्टर प्लांट के पास सरकण्डे व खरपतवार उगे हुए हैं। इनकी सफाई भी नहीं करवाई जा रही। सार संभाल नहीं होने से वाटरवक्र्स दुर्दशा का शिकार हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सप्लाई के लिए लगी पाइपों में भी कई जगह लीकेज है। इससे मिट्टी एवं कचरा युक्त पानी घरों में जा रहा है। कई जगह पाइप लाइन बाहर निकली पड़ी है।
इनका कहना
जलदाय विभाग, पीलीबंगा के सहायक अभियंता लालबहादुर गोदारा ने बताया कि कनिष्ठ अभियंता को मौके पर भेजकर मुआयना करवाया जाएगा। पेयजल संबंधी समस्याओं के समाधान के प्रयास किए जाऐंगे। पाइप जमीन से बाहर निकली पड़ी होने की उन्हें जानकारी नहीं है। बड़ोपल सरपंच मंजीत कौर ने बताया कि ग्रामीणों की पेयजल संबंधी समस्या वाजिब है। शीघ्र ही पाइप लाइनों को सही व खरपतवार को हटवा कर वाटरवक्र्स का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इस संबंध में अधिकारियों को भी अवगत करवाया जाएगा।
Hindi News / Jaipur / पानी आपूर्ति गड़बड़