ग्वालियर। स्क्रब टायफस बीमारी को लेकर पूरा एहतियात बरतने के निर्देश राज्य शासन के स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा जारी किए गए हैं।
इस तारतम्य में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जिले के सभी निजी नर्सिंग होम जेएएच के अधीक्षक जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन और जिले के सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।यह बीमारी संक्रमित घुन एवं चूहा आदि से होती है। मनुष्यों में यह बीमारी संक्रमित लार्वा के काटने से होती है। मगर मनुष्य से मनुष्य में यह बीमारी नहीं फैलती।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएस जादौन ने कहा है कि स्क्रब टायफस बीमारी के लक्षण पाए जाने पर तत्काल संदिग्ध मरीज की सूचना जिला सर्विलेंस इकाई (आईडीएसपी), आईडीएसपी कंट्रोल रूम के दूरभाष क्र. 0751-2446000 पर अनिवार्यदी जाए। साथ ही इस बीमारी के संबंध में निर्धारित गाइड लाईन का कड़ाई से पालन करें।
बीमारी की पुष्टि करने के लिए नमूने के परीक्षण की सुविधा एनसीडीसी दिल्ली में उपलब्ध है। इस बीमारी के उपचार में डॉक्सीसाइकलिन टैरासाइकिलन व क्लोरोमफेनीकल दवाएं उपयोग में लाई जाती हैं।
Hindi News / Gwalior / ALERT: Scrub Typhus बीमारी का कहर, मरीज दिखते ही डायल करें ये IDSP No.