ग्वालियर। सिंहस्थ कुंभ अगले माह से प्रारंभ हो रहा है। रेलवे ने ग्वालियर समेत अंचल से कुंभ स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अभी तक विशेष ट्रेन चलाने की कोई योजना नहीं बनाई है। वहीं ग्वालियर से उज्जैन जाने वाली अधिकांश ट्रेनें फुल हो चुकीं हैं। स्नान की कुछ तिथियों में सिर्फ एकाध ट्रेन में ही कुछ सीटें खाली हैं।
मालवा में 23 मई तक जगह नहीं
जम्मूतवी से उज्जैन होकर इंदौर जाने वाली मालवा एक्सप्रेस में 21 अप्रैल से लेकर 22 मई तक किसी भी क्लास में कोई जगह उपलब्ध नहीं है। वहीं सप्ताह में एक दिन जाने वाली ओखा एक्सप्रेस भी फुल है। झांसी-बांद्रा और ग्वालियर से पुणे जाने वाली ट्रेन में भी आरक्षण नहीं मिल रहा है।
सिर्फ इंटरसिटी में कुछ सीटें खाली
कुंभ में स्नान की तिथि से एक दिन पहले 21 अप्रैल, 08, 10, 16, 18, 20 मई को यात्री उज्जैन जाएंगे। ग्वालियर से इंदौर जाने वाली इंटरसिटी में भी २१ अप्रैल को वेटिंग चल रही है। वहीं भिंड-इंदौर इंटरसिटी में ८ मई को जगह नहीं है। १०, १६, १८ और २० मई का अभी ग्वालियर-इंदौर और भिंड-इंदौर इंटरसिटी में कुछ सीटें खाली हैं। देहरादून-इंदौर में भी सिर्फ १० मई को जगह खाली है।
21 मई को है आखिरी शाही स्नान
उज्जैन में सिंहस्थ कुंभ २२ अप्रैल से 21 मई तक चलेगा। 22 को प्रथम स्नान है। वहीं आखिरी शाही स्नान 21 मई को होगा। मई माह में 9, 11, 17, 19 को अन्य स्नान की तिथि है। इन तारीखों में कुंभ स्नान को पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या सबसे ज्यादा होगी। इसी कारण स्नान की तारीखों से एक दिन पहले अधिकांश ट्रेनों में आरक्षण फुल हो चुके हैं।
ग्वालियर से उज्जैन सड़क मार्ग है खराब
ग्वालियर से उज्जैन का सड़क मार्ग खराब है, इसलिए श्रद्धालु ट्रेन से ही जाने को प्राथमिकता देंगे। एेसे में ग्वालियर चंबल संभाग से प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु कुंभ को जाएंगे। एेसे में मौजूदा ट्रेनों में श्रद्धालुओं का जाना संभव नहीं होगा। इस बात को रेलवे अधिकारी वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवा चुके हैं। बावजूद इसके झांसी मंडल ने अभी तक कुंभ मेला स्पेशन ट्रेन चलाने को लेकर कोई योजना तैयार नहीं की है।
Hindi News / Gwalior / # Simhastha : सिहंस्थ जाना तो है पर जाएं कैसे, ये हैं मुश्किलें