scriptजानिये 250 दुकानदारों ने नायब तहसीलदार को क्यों थमाई चाबियां | shoppers handed over shop keys to nayab tehsildar | Patrika News
ग्वालियर

जानिये 250 दुकानदारों ने नायब तहसीलदार को क्यों थमाई चाबियां

एक्साइज ड्यूटी वापस नहीं लिए जाने तक सराफा कारोबारियों ने दुकानें नहीं खोलने की दी चेतावनी।

ग्वालियरMar 28, 2016 / 10:59 am

rishi jaiswal

bullion traders

bullion traders


ग्वालियर। सराफा कारोबारियों का आंदोलन रविवार को भी जारी रहा। दो मार्च से बजट प्रस्ताव द्वारा उत्पाद शुल्क लगाए जाने के खिलाफ आंदोलन चल रहा है। आंदोलन की कड़ी में 250 सराफा कारोबारियों ने नायब तहसीलदार योगिता वाजपेयी को अपनी दुकानों की चाबियां सौंपते हुए कहा कि हम यह संदेश देना चाहते हैं कि जब तक एक्साइज ड्यूटी रोलबैक नहीं होगी तक तक पूरे भारत में स्वर्ण कारोबारियों की दुकान नहीं खुलेंगी। इस मौके पर मप्र चैंबर ऑफ कॉमर्स के मानसेवी सचिव डॉ. प्रवीण अग्रवाल, सुरेश बंसल, जगदीश मित्तल, पुरुषोत्तम जैन, सुरेश बिंदल, जवाहर जैन, प्रभुदयाल गोयल, अभिषेक गोयल आदि मौजूद थे।

 
पीसीसी उपाध्यक्ष ने दिया समर्थन
सराफा कारोबारियों के आंदोलन को मप्र कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के उपाध्यक्ष अशोक सिंह समर्थन देने पहुंचे। उन्होंने सराफा कारोबारियों की मांग को जायज बताते हुए आंदोलन में पूर्ण सहयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा भाजपा सरकार का ये रवैया व्यापारियों के लिए ठीक नहीं है।


शाम को निकालेंगे अर्धनग्न रैली
सराफा कारोबारी आंदोलन की अगली कड़ी में 28 मार्च को शाम 4 बजे दोपहिया वाहनों से अर्धनग्न रैली निकालेंगे। रैली के लिए फूलबाग चौराहे पर एकत्रित होकर व्यापारी ग्वालियर फोर्ट से ग्रेसिम पुल होकर पिंटो पार्क, मुरार, थाटीपुर, पड़ाव, लक्ष्मीबाई कॉलोनी होते हुए महाराज बाड़ा पहुंचेंगे। 

Hindi News / Gwalior / जानिये 250 दुकानदारों ने नायब तहसीलदार को क्यों थमाई चाबियां

ट्रेंडिंग वीडियो