ग्वालियर। डीबी सिटी में सेक्स का कारोबार सिरोल थाना पुलिस ने पकड़ा है। ब्यूटी पार्लर और हेयर कटिंग सैलून के नाम पर यहां मसाज पार्लर चल रहा था।
पुलिस ने ठेकेदार को नागालैंड की युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है। पार्लर में आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है। पुलिस पार्लर के मालिक के साथ महिला रिसेप्शनिस्ट, मैनेजर और चार कर्मचारियों को भी पकड़कर थाने लाई है।
सीएसपी विनायक वर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि सैलून में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। पुलिस ने दबिश दी तो ठेकेदार टीनू जैन उर्फ विकास निवासी किलागेट युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिला। युवती ने बताया, पार्लर संचालक राजेश अग्रवाल ब्यूटीशियन के लिए उसे लाया था, लेकिन जबरन देह व्यापार कराने लगा।
पुलिस का कहना है कि इस कारोबार की जानकारी महिला रिसेप्शनिस्ट, मैनेजर और चार अन्य कर्मचारियों को भी थी, इसलिए उन्हें भी आरोपी बनाया जाएगा। ठेकेदार मोदी आर्मी ब्रिगेड का सदस्य भी बताया गया है।
पूर्व मंत्री ने किया था उद्घाटन
सैलून का उद्घाटन प्रदेश के एक पूर्व मंत्री ने किया था, इसलिए ठेकेदार को छुड़वाने एक भाजपा नेता भी थाने पहुंचा।
राजेश
युवती ने बताया, राजेश करीब छह महीने पहले उसे ग्वालियर लाया था। घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, इसलिए पैसे कमाने के लिए वह राजेश के साथ आ गई। नागालैंड की तीन से चार युवतियां इसी पार्लर में और काम करती हैं, लेकिन वह मौके पर नहीं मिलीं।
एक बार के 2500 रुपए
राजेश एक बार के 2500 हजार रुपए लेता था, जिसमें युवती द्वारा मसाज भी कराई जाती थी। पकड़े गए ठेकेदार का कहना है कि वह पहली बार आया था।
रजिस्टर में मिले कई नाम
पुलिस को तलाशी में सैलून में से एक रजिस्टर भी मिला है, जिसमें मसाज कराने वाले ग्राहकों के नाम लिखे हुए हैं। पुलिस उनसे भी पूछताछ करेगी।
Hindi News / Gwalior / मसाज सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स कारोबार, युवती संग 5 पकड़ाए