ग्वालियर। नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से पहले ही स्कूल प्रबंधन ने लूट खसोट प्रारंभ कर दी है। शहर के एक निजी स्कूल प्रबंधन के फरमान से अभिभावकों के होश उड़ गए हैं। स्कूल प्रबध्ंान ने फीस में वार्षिक वृद्धि दोगुनी कर दी है। हालांकि स्कूल प्रबंधन गत वर्ष अभिभावक से निर्धारित दर से कम फीस लेने की बात कहकर पल्ला झाडऩे की कोशिश कर रहा है।
नरेश अग्रवाल के दो बच्चे पल्र्स वैली स्कूल में पढ़ते हैं। 1 अप्रैल से शुरू हो रहे नए शैक्षणिक सत्र में फीस भरने का स्कूल प्रबंधन ने जो फरमान दिया, उससे नरेश परेशान हैं। गत वर्ष नरेश ने कक्षा 3 व 4 में बच्चों की फीस वार्षिक 33 हजार दिए थे। इसमें वाहन फीस शामिल थी, लेकिन इस बार प्रबंधन ने 33 हजार एक बच्चे की फीस जमा करने को कहा है। इससे फीस दोगुनी जमा करने के लिए कहा गया। इसको लेकर नरेश ने प्रबंधन से बात की तो उन्होंने साफ कहा कि फीस भरना पड़ेगी। इस पूरे मामले में पैरेंटस एसोसिएशन के माध्यम से नरेश ने कलेक्टर से शिकायत की है। विद्यालय के अन्य अभिभावकों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि प्रबंधन ने फीस में बहुत अधिक वृद्धि कर दी है।
“गत वर्ष जो वास्तविक फीस थी उसकी तुलना में नरेश से हमने कम फीस ली थी, लेकिन इस बार हमने पूरी फीस जमा करने के लिए कहा है।”
अमित पहारिया, स्कूल संचालक, पल्र्स वैली
“अभिभावक ने शिकायत की थी। प्रबंधन ने गत वर्ष की तुलना में दोगुनी फीस वृद्धि कर दी है। यह सरासर गलत है। इस मामले में कलेक्टर से विधिवत शिकायत कर प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की है।”
सुधीर सप्रा, अध्यक्ष ऑल इंडिया पैरेंटस एसोसिएशन
“स्कूल प्रबंधन ने गत वर्ष दोनों बच्चों की फीस ३३ हजार रु. ली थी, लेकिन इस बार ३३ हजार रु. सिर्फ एक बच्चे के जमा करने को कह रहे हैं।”
नरेश अग्रवाल, अभिभावक
Hindi News / Gwalior / स्कूल प्रबंधन की लूट-खसौट शुरू 100 प्रतिशत तक बढ़ाई फीस