scriptआईआईटी एक्सपर्ट खोज रहे आरओबी में सुराख के राज  | ROB Looking hole in IIT expert Secrets | Patrika News
ग्वालियर

आईआईटी एक्सपर्ट खोज रहे आरओबी में सुराख के राज 

 रायरू बायपास के रेलवे ओवर ब्रिज में हुए सुराख की जांच आईआईटी कानपुर के एक्सपर्ट टीम ने करने बीते शनिवार को की थी। एक्सपर्ट दल जांच रिपोर्ट अगले हफ्ते एनएचएआई को सौंपेगा

ग्वालियरNov 17, 2016 / 01:47 am

rishi jaiswal

railway over bridge

railway over bridge

ग्वालियर. रायरू बायपास के रेलवे ओवर ब्रिज में हुए सुराख की जांच आईआईटी कानपुर के एक्सपर्ट टीम ने करने बीते शनिवार को की थी। एक्सपर्ट दल जांच रिपोर्ट अगले हफ्ते एनएचएआई को सौंपेगा। वहीं रेलवे की इंटर्नल जांच रिपोर्ट को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने अमान्य कर दी है। एनएचएआई ने साफ कर दिया था कि जांच रिपोर्ट ब्रिज में सुराख होने की वजह के सैद्धांतिक निष्कर्स तक नहीं पहुंच सकी थी। इसी वजह से एनएचएआई एक्सपर्ट की जांच भी हाशिए पर डाल दी थी। इन सबसे परे भूतल परिवहन मंत्रालय के विशेष आग्रह पर अब आईआईटी कानपुर के विख्यात एक्सपर्ट पिछले दिनों ग्वालियर आए। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डाइरेक्टर प्रदीप मुदगल ने बताया, इससे पहले आईआईटी कानपुर ने जांच कर ली है। आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर दुर्गेश रॉय स्ट्रक्चरल साइंस के विश्व विख्यात एक्सपर्ट हैं। इन्होंने अपनी टीम के साथ जांच पूरी की। वे इससे पहले धौलपुर आरओबी सहित देश के अन्य जगहों पर हुए हादसों की वे जांच कर चुके हैं, जो बेहद सटीक मानी गई थी। गौरतलब है कि रायरू आरओबी में पिछले माह सुराख हो गया था, जिसके चलते उसका एकतरफा यातायात रोका गया है। वहीं रेलवे और एनएचएआई की इंटर्नल जांच रिपोर्ट मंत्रालय को संतुष्ट नहीं कर सकी है।

Hindi News/ Gwalior / आईआईटी एक्सपर्ट खोज रहे आरओबी में सुराख के राज 

ट्रेंडिंग वीडियो