scriptशहर के नौ परीक्षा केंद्रों में करीब एक लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा | railway online recruitment exam from 28 march | Patrika News
ग्वालियर

शहर के नौ परीक्षा केंद्रों में करीब एक लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

28 मार्च से प्रारंभ होकर 30 अप्रैल तक चलेगी रेलवे ऑनलाइन भर्ती परीक्षा।

ग्वालियरMar 26, 2016 / 10:28 am

rishi jaiswal

online exam

online exam


ग्वालियर। भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन परीक्षा 28 मार्च से प्रारंभ हो रही है, जो 30 अप्रैल तक चलेगी। इसके लिए ग्वालियर में नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर करीब एक लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। रेलवे ने जिला प्रशासन और पुलिस से परीक्षा करवाने में सहयोग मांगा है।


ग्वालियर एनसीआर का सबसे बड़ा सेंटर 
रेलवे के विभिन्न पदों के लिए देशभर से 91 लाख 20 हजार 491 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठ रहे हैं, जिसमें एनसीआर में सबसे अधिक करीब 91 हजार अभ्यर्थियों का ग्वालियर में सेंटर पड़ रहा है। अकेले ग्वालियर के एक कॉलेज भारतीय शिक्षा समिति ग्राम चितौरा में ही 44,700 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। 
मूल पहचान पत्र अनिवार्य 
रेलवे ने स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा में ई-कॉल लेटर, पहचान पत्र की फोटो कॉपी मान्य नहीं होगी। उन्हें मूल कॉपी लेकर आना होगी। इसके अलावा 3.5 बाई 3.5 का एक फोटो, पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड/ई आधार, पासपोर्ट, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, केंद्र या राज्य कर्मचारी पहचान पत्र, स्कूल/कॉलेज का पहचान पत्र मान्य होगा। पर किसी भी पहचान पत्र की वैद्यता न निकली हो।


तीन पालियों में होगी परीक्षा
रेलवे ने 28 मार्च से 30 अप्रैल तक चलने वाली परीक्षा तीन पालियों में करवाने का निर्णय लिया है। परीक्षा 90 मिनट की होगी। पहली पाली में परीक्षा का समय सुबह 9 से 10.30 बजे तक रहेगा। अभ्यर्थियों को 7.30 बजे तक पहुंचना होगा। 8.15 मिनट पर गेट बंद कर दिया जाएगा। दूसरी पाली दोपहर 12.30 बजे से 2 बजे तक की है, जिसमें 11 बजे तक पहुंचना अनिवार्य होगा। 11.45 बजे कॉलेज का गेट बंद कर दिया जाएगा। वहीं तीसरी पाली में परीक्षा 4 बजे से 5.30 बजे तक चलेगी, जिसके लिए अभ्यर्थियों को कॉलेज 2.30 बजे पहुंचना होगा। 3.15 बजे के बाद किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 

ये रहेंगे नौ सेंटर 
1. भारतीय शिक्षा समिति चितौरा
2. लक्ष्मीनारायण कॉलेज एंड टेक्नोलॉजी 
3. आईपीएस
4. एनआरआई
5. मालवा कॉलेज
6. श्रीकृष्णा कॉलेज
7. एलएनसीपीएस
8. महाराणा प्रताप कॉलेज, बड़ा गांव
9. भारतीय विद्या मंदिर


इन पदों के लिए होगी परीक्षा
पोस्ट पद
कॉमर्शियल अप्रेंटिस 703
ट्राफिक अप्रेंटिस 1645
इंक्वायरी कम रिजर्वेशन क्लर्क – 127
गुड्स गार्ड  7591
जूनियर एकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट – 1205
सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट 869
असिस्टेंट स्टेशन मास्टर 5942
ट्रॉफिक असिस्टेंट  166
सीनियर टाइम कीपर 04

Hindi News/ Gwalior / शहर के नौ परीक्षा केंद्रों में करीब एक लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो