script#PrayforLahore: आतंकवाद पर हो जीरो टॉलरेंस, लाहौर हमले से सबक ले पाक | #prayforlahore : world needs zero tolerance on terrorism | Patrika News
ग्वालियर

#PrayforLahore: आतंकवाद पर हो जीरो टॉलरेंस, लाहौर हमले से सबक ले पाक

शहर के लोगो ने लाहौर में मरने वाले के प्रति शोक व्यक्त किया और कहा कि पाकिस्तान को अब सबक लेना चाहिए।

ग्वालियरMar 28, 2016 / 07:31 pm

Shyamendra Parihar

#prayforlahore

#prayforlahore

ग्वालियर। आतंकवादी संगठनों का न तो कोई मजहब होता है और ना ही ये किसी के सगे होते हैं। लाहौर में रविवार को हुआ आतंकी हमला इसी का उदाहरण है। पाकिस्तान को इस हमले से सबक लेना चाहिए और मुल्क में चल रहे आतंकी संगठनों पर कार्रवाई करना चाहिए।

बता दें कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर के एक भीड़भाड़ वाले पार्क में बम विस्फोट से 70 लोगों की मौत हो गई और 300 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। यह वीभत्स आत्मघाती हमला तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुड़े एक समूह जमातुल अहरार नामक आत्मघाती हमलावर ने किया।

लाहौर हमले पर हमने शहर के लोगो से बात की तो सभी ने लाहौर में मरने वाले के प्रति शोक व्यक्त किया और कहा कि पाकिस्तान को अब सबक लेना चाहिए और आतंक के खिलाफ लड़ाई लडऩा चाहिए।

आतंकवाद पर हो जीरो टॉलरेंस
इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे अनुज और रजत ने बताया कि आतंकवाद को लेकर पूरी दुनिया में दो विचारधाराएं है। कई देशों आतंकीवादी संगठनों को अपने अपने कूटनीतिक और सियासी मंसूबों को पूरा करने के लिए इस्तेमाल करते हैं और उन्हें पोषित करते हैं। आतंकवाद पर दुनिया को एक होना चाहिए। आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस जरूरी है। सिटी यूथ ने लाहौर हमले को निंदनीय और कायराना बताया।

आतंक के खिलाफ पूरा विश्व एक हो तो बने बात
“आतंकवाद किसी एक देश का दुश्मन नहीं है, बल्कि यह पूरे विश्व के लिए एक समस्या है। लाहौर हमला इस बात का प्रमाण है, कि जो देश आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं, यह उन्हें भी नहीं छोड़ता। आतंकवाद को जड़ से उखाडऩे का वक्त आ गया।”
धर्मेंद्र शर्मा, समाजसेवी

आतंकवाद मानवता के खिलाफ घटिया जंग
“आतंकवाद मानवता के खिलाफ छेड़ी जा रही एक घटिया जंग है, जिसका दुनिया में कहीं कोई स्थान नहीं होना चाहिए। आतंकवाद को कोई मजहब नहीं होता। लाहौर हमले से यही कहा जा सकता है कि जिस सांप(आतंकवाद) को पाकिस्तान से पाला है, उसी ने उन्हें डंस लिया। लाहौर हमला निंदनीय है बेहद दुखी करने वाला है।”
चन्द्रप्रताप सिंह सिकरवार, अध्यक्ष, वंदे मात्रम कला समूह

लाहौर हमला कायराना हरकत
“आतंकवाद आज पूरी मानवतार के लिए खतरा है और भारत इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है, लेकिन वो पाकिस्तान जिसकी जमीं से आतंक का खेल चलता है,वो भी इससे बच नहीं पाया है। लहौर में आतंकी हमला एक कायराना हरकत है और इसकी जितनी निंदा की जाए कम है।”
रितु शर्मा, समाजसेविका

Hindi News / Gwalior / #PrayforLahore: आतंकवाद पर हो जीरो टॉलरेंस, लाहौर हमले से सबक ले पाक

ट्रेंडिंग वीडियो