scriptगर्मी में लोगों को रूला रहा है पावर कट, आज यहां रहेगी बत्ती गुल | power cut in city, public suffer from summer | Patrika News
ग्वालियर

गर्मी में लोगों को रूला रहा है पावर कट, आज यहां रहेगी बत्ती गुल

शहर में मेंटेनेंस के नाम पर बे-वक्त हो रही बिजली कटौती ने लोगों का चैन छीन लिया है।

ग्वालियरApr 26, 2016 / 09:48 am

Shyamendra Parihar

power cut in summer

power cut in summer


ग्वालियर। शहर में मेंटेनेंस के नाम पर बे-वक्त हो रही बिजली कटौती ने लोगों का चैन छीन लिया है। सोमवार की भी सुबह बिजली बंद होने से लोगों की नींद टूटी। वहीं कई क्षेत्रों में तो सुबह छह बजे ही बिजली बंद हो गई, जिससे घरों में कूलर, पंखे व एसी बंद हो गए। एक ओर जहां बिजली कटौती ने लोगों को परेशान कर रखा है, वहीं तीखी धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया है। सोमवार को जहां दिन के तापमान में कोई वृद्धि दर्ज नहीं की गई, वहीं रात के पारे में 1.3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी रिकॉर्ड किया गया।

मंगलवार को इन इलाकों में होगा पावर कट
मानसून पूर्व सुधार कार्य हेतु विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। 27 अप्रैल बुधवार को सुबह 6 से 11 बजे तक, इसी तरह 26 अप्रैल को कई क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से 12 बजे तक बंद रहेगा।

प्रभावित क्षेत्र
आम खौ बस स्टैंड, मेग्जीन रोड, शिवाजी नगर, विजय नगर, आयुर्वेदिक कॉलेज, केआरजी कॉलेज, जेएएच हॉस्पीटल, एवं कैम्पस क्षेत्र, राक्सी टाकीज रोड, चिटनिस की गोठ, माधौगंज, निंबालकर की गोठ, रायसिंह का बाग, बाबू दंडी की गोठ, गडडे बाला मोहल्ला, जवाहर कॉलोनी, कंपू रोड, लक्कडख़ाना, पान पत्ते की गोठ, करताल होटल, सात भाई की गोठ, मुंशियों का मोहल्ला, गुढ़ा गुढ़ी का नाका, नादरिया की माता, एकता विहार, कॉलोनी, बालाजी बिहार, सुदरर्शन विहार, बकील कॉलोनी, सिंधी कालोनी, एसएएफ पेट्रोल पंप एवं हनुमान टॉकीज, एसएएफ सब स्टेशन, कंपू सब स्टेशन,सिंधी कॉलोनी सब स्टेशन, चाबड़ी सब स्टेशन, दाल बाजार गुब्बारा फाटक, राजयपायगा सब स्टेशन, पॉलिटेक्निक सब स्टेशन आदि क्षेत्र का विद्युत प्रदाय बंद से प्रभावित रहेगा।

सोमवार को यहां लोगों को रूलाया पावर कट ने
सोमवार को सिटीसेंटर क्षेत्र सहित आसपास एरिया में बिजली बंद रही। बिजली बंद रहने से लोगों को सुबह 11 बजे तक परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह के समय बिजली बंद रहने के कारण लोग घरों से दफ्तर जाने में परेशानी हुई। बिजली न होने के कारण नलों में पानी नहीं आया। ऑफिस जाने वाली महिलाएं भी घरों का काम पूरा किए बगैर ही टाइम पर ऑफिस जाने के लिए विवश हो गईं। 

बढ़ रही है बिजली की खपत
घरों के अंदर 24 घंटे यह उपकरण चल रहे है, जिससे बिजली की खपत भी बढ़ती जा रही है। बिजली की मांग को देखते हुए शहर में कई ट्रांसफार्मर, बिजली घरों पर मेंटेनेंस किए जाना जरूरी है। 
 बिजली कंपनी के अफसर बिजली व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए बारी-बारी से शहर के अलग-अलग हिस्सों में सुधार कार्य कर रहे हैं, जिससे तीन से चार घंटे बिजली बंद रखी गई है।

Hindi News / Gwalior / गर्मी में लोगों को रूला रहा है पावर कट, आज यहां रहेगी बत्ती गुल

ट्रेंडिंग वीडियो