scriptबिजली बंद फोन तक नहीं उठाते कर्मचारी | power cut create problem for citizens | Patrika News
ग्वालियर

बिजली बंद फोन तक नहीं उठाते कर्मचारी

सुबह से ही बिजली गुल रहने से फूलबाग क्षेत्र के लोग होते रहे परेशान।

ग्वालियरMar 29, 2016 / 08:18 pm

rishi jaiswal

power cut

power cut

ग्वालियर। गर्मी के दस्तक देते ही शहर से बिजली गायब होनी शुरू हो गई है। इसी के चलते मंगलवार को सुबह से ही फूलबाग क्षेत्र में बिजली गुल होने लगी। बिजली की आपूर्ति ठप होने से सबसे ज्यादा दिक्कत का सामना गृहिणियों को करना पड़ा। वहीं अन्य लोगों सहित बच्चों व बुजुर्गो को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।


विक्टोरिया स्ट्रीट फीडर के अन्तर्गत द्वारिकापुरी कॉलोनी, रवि नगर, खेड़ापति कॉलोनी और विकास नगर में सुबह 10 बजे से ही बिजली गुल हो गई। जैसे-जैसे सूर्य देव का तेज बढ़ता गया लोगों की परेशानी बढ़ती गई। जब काफी देर बिजली नहीं आई तो लोगों ने बिजली केन्द्र पर फोन लगाया, लेकिन केन्द्र से किसी भी कर्मचारी ने फोन नहीं उठाया। बिजली के अभाव में लोग को काफी परेशानी उठानी पड़ी। फोन पर भी सुनवाई नहीं होने से नाराज कई लोग बिजली स्टेशन पर जा पहुंचे, तब कहीं जाकर लगभग डेढ़ घंटे के बाद बिजली आपूर्ति दुरुस्त हो सकी।

Hindi News / Gwalior / बिजली बंद फोन तक नहीं उठाते कर्मचारी

ट्रेंडिंग वीडियो