ग्वालियर। गार्ड के अपहरण का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि, घाटीगांव से एक प्वाइंटमैन गायब हो गया। ड्यूटी से प्वाइंटमैन गायब होने की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों के हाथ-पांव ठंडे पड़ गए। आनन-फानन में आरपीएफ और जीआरपी को सूचित किया गया, परंतु एक घंटे बाद प्वाइंमैन वापस आ गया, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
यह भी पढ़ें-
सोमवार रात घाटीगांव में एक प्वाइंटमैन सरनाम सिंह आउंटर में लगे सिग्नल बॉक्स को चैक करने गया था। पर काफी देर तक लौटा नहीं। उससे संपर्क भी नहीं हो रहा था। स्थानीय स्टाफ सिग्नल के पास उसे देखने गया तो वहां उसका बैग पड़ा मिला। आसपास तलाश की, लेकिन कोई खोज-खबर नहीं मिली। प्वाइंटमैन के गायब होने की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। तत्काल ग्वालियर जीआरपी को सूचना दी गई। जीआरपी भी प्वाइंटमैन के गायब होने की खबर मिलते ही सकते में आ गई। आनन-फानन में पुलिस बल रवाना किया गया। प्वाइटंमैन की आसपास के इलाकों में खोजबीन शुरू की गई, लेकिन वो नहीं मिला। करीब एक घंटे बाद प्वाइंमैन वापस लौट आया, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। दरअसल, प्वाइंमैन सिग्नल बॉक्स चैक करने गया था। पर वहां बैग रखकर शराब पीने चला गया था। शराब पीकर लौटा, तब तक उसके गायब होने की खबर वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे के अधिकारियों तक पहुंच गई।
यह भी पढ़ें-
“प्वाइंटमैन के गायब होने की जानकारी मिली थी। पुलिस बल भी भेजा गया था। एक एकाध घंटे बाद वो खुद-ब-खुद लौट आया था। वो शराब की जुगाड़ में कहीं चला गया था।”
प्रकाश सेन, टीआई जीआरपी
Hindi News / Gwalior / घाटीगांव के प्वाइंटमैन ने ऐसा क्या किया कि मच गया हड़कंप