ग्वालियर। जीवाजी यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने बीएससी नर्सिंग की परीक्षाएं परीक्षा भवन में कराकर शिक्षा कारोबारियों से बैर मोल ले लिया है। कॉपी में राम नाम लिखकर परीक्षा का भवसागर पार कराने की तैयारी की जा रही है। उनके इशारे पर 30 मार्च से जेयू में ठेके पर छुटपुट नेताओं से आंदोलन कराने की तैयारी कर ली है, जिससे जेयू प्रबंधन पर दबाव बनाकर लाखों के वारे न्यारे किए जा सकें। इधर जेयू प्रबंधन ने भी इस तरह की हरकतों से निपटने की पूरी तैयारी कर ली है।
सूत्रों के अनुसार प्रबंधन का रुख स्पष्ट है, जिन बीएससी नर्सिंग तृतीय व चतुर्थ वर्ष के फेल छात्रों को पास कराने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है, उनकी कॉपियां यदि विवि प्रबंधन मीडिया के सामने रख दे तो लोगों का नर्सिंग से विश्वास उठ जाएगा। इन परीक्षाओं में सबसे ज्यादा दूसरे राज्यों के छात्र हैं, जो प्रवेश के बाद सीधे परीक्षा देने आते हैं। इनका एडमिशन दलालों के माध्यम से होता है।
करोड़ों वसूले, कैसे कराएं पास
नर्सिंग छात्रों को पास कराने के लिए कॉलेज संचालक छात्रों से करोड़ों रुपए वसूल चुके हैं। उन्होंने कुछ छात्र नेताओं से ठेका कर कुछ अधिकारी और कर्मचारियों से सेटिंग कर ली है। इससे पूर्व कुलसचिव डॉ.आनंद मिश्रा छात्रों से कह चुके हैं। कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला ने कहा, हमने मूल्यांकन सही कराया है। जिन छात्रों को दिक्कत है वो आरटीआई के माध्यम से अपनी उत्तर पुस्तिका की कॉपी लेकर जिस विशेषज्ञ से चाहें चैक करा लें, जिन छात्रों ने पेपर अच्छा हल किया है, वे पास हुए हैं।
Hindi News / Gwalior / राम नाम लिखकर एग्जाम का भवसागर पार करने की तैयारी