ग्वालियर। देश के अग्रणी एवं प्रगतिशील शैक्षणिक संस्थानों में शामिल आईटीएम विश्वविद्यालय अपने सरोकारों और जिम्मेदारियों में एक नया आयाम जोडऩे जा रहा है।
इसके तहत विश्वविद्यालय में ”माई इंडिया- माई विजन” नाम से एक प्रभावी व्याख्यान माला आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। देश के प्रमुख राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता व विचारक भारत निर्माण के अपने सपनों और लक्ष्यों पर विद्यार्थियों के बीच व्याख्यान देंगे तथा अपनी नीति व नजरिया स्पष्ट करेंगे। व्याख्यान माला 16 सितंबर से शुरू होने जा रही है।
व्याख्यान माला का पहला चरण सितंबर से शुरू होकर अक्टूबर-नवंबर तक चलेगा। इस क्रम में सबसे पहले 16 सितंबर को बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल (यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतिश कुमार विद्यार्थियों के बीच अपनी बात रखेंगे और 18 सितंबर को कांग्रेस संसदीय दल के मुख्य सचेतक व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया अपना व्याख्यान देंगे। इसके बाद माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव एवं सांसद सीताराम येचुरी भी सितम्बर माह में आ रहे हैं।
इनके अलावा मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती की स्वीकृति माह अक्टूबर-नवम्बर हेतु आना शेष है। व्याख्यान के बाद विद्यार्थी नीतिगत मुद्दों पर राजनेताओं से सवाल भी पूछ सकेंगे।
Hindi News / Gwalior / माई इंडिया- माई विजन” पर 16 सितंवर को ITM University में बोलेंगे बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार