scriptएक्सपीरियंस के साथ ही बढ़ाएं अतिरिक्त आय | Naukri: summer jobs for students | Patrika News
ग्वालियर

एक्सपीरियंस के साथ ही बढ़ाएं अतिरिक्त आय

हम आपको कुछ ऐसे कार्यों के बारे में बता रहे हैं, जो ना केवल आपको इन छुट्टियों में कुछ धन कमाने मे मदद करेंगे वरन आपके भविष्य में भी सहायक सिद्ध होंगे।

ग्वालियरMay 08, 2016 / 03:33 pm

rishi jaiswal

summer job

summer job

ग्वालियर। आजकल गर्मी की छ़ुट्टियां होते ही कॉलेज जाने वाला हर युवा यह सोचने लगता है कि कोई रोजगार शुरू करके कुछ पैसे कमाए जाएं, लेकिन इसमें सबसे बड़ा प्रश्र यह आता है कि किया क्या जाए?


आइये हम आपको कुछ ऐसे कार्यों के बारे में बताते हैं जो ना केवल आपको इन छुट्टियों में कुछ धन कमाने मे मदद करेंगे वरन आपके भविष्य में भी सहायक सिद्ध होंगे।


 इन कार्यों को करने से एक ओर जहां आपको भविष्य में कंपनियां यह नहीं कहेंगी की आपके पास एक्सपीरियंस नहीं है, वहीं कार्य की जानकारी होने के चलते जब कभी आप रोजगार की तलाश करेंगे, तो आपके अनुभवों के आधार पर कंपनियां आपको अन्य युवाओं की अपेक्षा प्रमुखता देंगी।


आज बाजार में 8 से 10 हफ्तों के लिए रोजगार पाना कोई कठीन नहीं है। माना इन कामों में धन बहुत अधिक नहीं होता है, लेकिन अपने भविष्य को ध्यान में रखते हुए व अपनी पढ़ाई के अनुरुप कार्य पाना वास्तव में एक अच्छा कदम है।


इसके तहत कॉमर्स विषय के छात्र किसी भी संस्थान जैसे रेस्टोरेंट, एजेंसी आदि में कैशियर या एकाउंटेंट आदि का कार्य कर सकते हैं, जिससे न केवल कार्य सीखने में मदद होगी , बल्कि संस्था में कार्य करने के व्यवहारिक पहलुओं से भी आप परिचित हो सकेंगे।


इसके अलावा इंजीनियरिंग एवं तकनीकी क्षेत्र के छात्रों के लिए किसी प्रोजेक्ट पर काम करना एक बेहतरीन विकल्प होगा। 


वहीं 12वीं पास छात्र रेस्टोरेंट, होटलों, टेली मार्केटिंग, कुरियर एवं कार्गो, सेल्स प्रमोशन आदि क्षेत्रों में भी हाथ आजमा सकते हैं। ट्रेड फेयर, विज्ञापन, पब्लिक रिलेशन, मार्केटिंग आदि कुछ ऐसे क्षेत्र हैं, जहां युवाओं के लिए अल्पकालिक कार्य बहुतायत में उपलब्ध रहते हैं।


इस संबंध में वरुण वाइब्रेजिज(पेप्सीको) के एवीपी एचआर गुंजन तिवारी का कहना है कि यह सच है कंपनियां आज एक्सपीरियंसड युवाओं को महत्व देती हैं, जिसके लिए युवाओं को शुरुआत से ही तैयार रहना चाहिए और यदि वे गर्मियों की छुट्टियों का सही तरीके से उपयोग करते हैं, तो उन्हें एक्सपीरियंस के साथ ही आय भी प्राप्त होती है। उनके मुताबिक युवाओं को मेरी सलाह है कि प्रत्येक कार्य के प्रति अपना नजरिया सकारात्मक रखते हुए, हर कार्य से कुछ न कुछ नया सीखने का प्रयत्न करें तभी जीवन के लंबे व संघर्षपूर्ण सफर में इन गर्मीयों की छुट्टियों की उपयोगिता सार्थक होगी।

Hindi News / Gwalior / एक्सपीरियंस के साथ ही बढ़ाएं अतिरिक्त आय

ट्रेंडिंग वीडियो