ग्वालियर। लायंस क्लब ऑफ़ ग्वालियर के एक प्रोग्राम में कुछ दिन पहले शहर की कई जानी-मानी हस्तियां पहुंची। इस दौरान उनके मनोरंजन के लिए मुंबई से एक बैले डांसर को बुलाया गया।
यहां उपस्थित लोगों ने बैले डांसर के सामने एक मुजरा डांस की मांग रखी। जिसे डांसर ने स्वीकार करते हुए लोगों को निराश नहीं किया और मुगल थीम पर डांस दिखाना शुरू किया।
इस डांस के दौरान कई बार डांसर वार्डरोब मॉलफंक्शन का शिकार हो गई। वहीं खास बात यह रही कि इस अवसर पर वहां बैठे लोग उससे ये स्टेप रिपीट कराते रहे।
जानकारी के अनुसासर लायंस क्लब के इस प्रोग्राम में मुंबई से बैले डांसर शीना राणा अपने ग्रुप के साथ आईं। वे चाहती तो बैले डांस प्रस्तुत करना थी , लेकिन श्रोताओं ने यहां उनसे मुजरा डांस की डिमांड कर दी।
जिस पर शीना ने श्रोताओं की डिमांड को मानते हुए अपनी बैले डांस की ड्रेस पर मुगल स्टाइल का कुर्ता पहना और डांस करने स्टेज पर आ गई।
शरीर के कई अंग भी दिखे
पहले तो मुम्बई से आई बैले डांसर यहां उपस्थित लोगों के सामने बैले डांस ही करना चाहती थी, लेकिन लोगों की जोरदार मांग को देखते हुए उसने मुजरा करना भी स्वीकार कर लिया। डांस के दौरान जहां कई बार डांसर द्वारा पहना गया मुगल स्टाइल का कुर्ता ऊपर उठ गया, वहीं सलवार नहीं पहने होने के कारण उनके पैर दिखने लगे, इससे वहां बैठे कई लोगों को शर्म से नजरें तक झुकानी पड़ी। श्रोताओं की डिमांड पर उन्होंने मुजरा तो दिखा दिया लेकिन इसके साथ ही उनके शरीर के कई अंग भी दिखाई दे गए।
वहीं उनके डांस के दौरान कुर्ता कई बार ऊपर नीचे होने लगा, इस दौरान वे सलवार नहीं पहने हुई थीं, जिसके कारण उनके पैर दिखाई देने लगे। श्रोताओं ने इस डांस का भी आनंद उठाया, तो कुछ नजरें नीची करते दिखाई दिए। यहां शीना ने काफी देर तक मुगल थीम पर अपना डांस दिखाया लेकिन उनके ऊपर कोई प्रभाव नहीं दिखाई दिया ।
बैले और आइटम डांस करती हैं शीना
दरअसल शीना मुंबई में आइटम सांग पर तो डांस करती ही डांस हैं साथ ही बैले डांस भी बखूबी से दिखाती हैं। वह पहले भी कई भोजपुरी फिल्मों में वे डांस कर चुकी हैं।
यहां यानि ग्वालियर में भी वे बैले और आइटम डांस दिखाना चाहती थीं, लेकिन श्रोताओं की डिमांड पर उन्होंने मुजरा दिखा दिया और साथ में उनके शरीर के कई अंग भी दिखाई दे गए।
Hindi News / Gwalior / मुंबई की बैले डांसर से करवाया मुजरा, रिपीट करवाए स्टेप, कुछ को आई शर्म, देखें PHOTOS