1400 नंबर की मुख्य परीक्षा के लिए क्रमश: 1,3,4,5,6 व 7 अक्टूबर को परीक्षा होगी। 255 सीटों के लिए होने वाली इस परीक्षा को करीब 4000 छात्र देंगे। मुख्य परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों का इन्टव्र्यू मार्च-अप्रैल 2017 में होंगे।
ग्वालियर। मध्यप्रदेश पीएससी मेन्स के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवार कुछ समय से एडिमट कार्ड का इंतजार कर रहे थे। अब उनका इंतजार खत्म हो गया। आप एमपीपीएससी की की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.mponline.gov.in/Portal/Examinations/MPPSC/Admin/Home.aspx पर जाकर भी इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। एग्जाम अक्टूबर में होगा।
1400 नंबर की होने वाली इस मुख्य परीक्षा के लिए क्रमश: 1,3,4,5,6 व 7 अक्टूबर को परीक्षा होगी। 255 सीटों के लिए होने वाली इस परीक्षा को करीब 4000 छात्र देंगे। दरअसल 31 मई को एमपीपीएससी प्री का एग्जाम हुआ था, जिसके बाद करीब 4000 छात्रों का मुख्य परीक्षा के लिए चयन हुआ। मुख्य परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों का इन्टव्र्यू मार्च-अप्रैल 2017 में होंगे।
डाउनलोड करने के लिए फोटो पर करें क्लिक –
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड-
1- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://www.mponline.gov.in/Portal/Examinations/MPPSC/Admin/Home.aspx पर जाएं।
2- होमपेज पर दिए गए ‘डाउनलोड एडमिट कार्डÓ लिंक पर क्लिक करें।
3- नया पेज खुलने के बाद आपको वहां लॉगिन करना होगा।
4- यहां मांगी गई जानकारी (आवेदन क्रमांक व जन्मतिथि)डालें।
5- आपका एडमिट कार्ड आपके सामने स्क्रीन पर होगा।
6- एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल लें।
इसके अलावा आप एमपीपीएससी मेन्स के एडमिट कार्ड के लिए सीधे https://www.mponline.gov.in/Portal/Examinations/MPPSC/2016/AdmitCard/Mains16Login.aspx लॉगिंन कर पूछी गई जानकारी भरने के पश्चात भी अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
Hindi News / Gwalior / एमपीपीएससी मेन्स 2016 के एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड