script दतिया में सराफा व्यापारियों की हड़ताल दो फाड | many bullion traders opened shops | Patrika News
ग्वालियर

 दतिया में सराफा व्यापारियों की हड़ताल दो फाड

भांडेर व इंदरगढ़ में हड़ताल खत्मकर कारोबारियों ने खोली अपनी दुकानें, दतिया व सेंवढ़ा में दुकानें रहीं बंद।

ग्वालियरMar 29, 2016 / 08:50 pm

rishi jaiswal

bullion traders

bullion traders


ग्वालियर। एक्साइज ड्यूटी के विरोध में राष्ट्रीय स्तर पर चल रही सराफा व्यापारियों की हड़ताल मंगलवार को दतिया जिले में दो फाड हो गई। इसके चलते क्षेत्र के कुछ कारोबारियों ने इस दिन अपने प्रतिष्ठान खोल लिए, जबकि अन्य व्यापारियों ने बंद के समर्थन में अपनी दुकानें नहीं खोलीं। घटनाक्रम को देखते हुए सराफा एसोसिएशन जिला इकाई दतिया ने मंगलवार को अनिश्चितकालीन बंद की घोषणा की। 


सूत्रों के अनुसार कुछ छोटे व्यापारी अपनी आय प्रभावित हो जाने के कारण अब इस हड़ताल का ओर साथ देने के लिए तैयार नहीं हैं, वहीं बड़े व्यापारी किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करना चाहते। इसी के चलते इंदरगढ़ और भांडेर में सराफा व्यापारियों ने मंगलवार को अपनी दुकानें खोल लीं, जबकि बड़े कारोबारियों ने हड़ताल जारी रखी।


ज्ञात हो कि भारत सरकार की व्यवसायिक नीतियों और एक्साइज ड्यूटी के विरोध में सराफा व्यापारी द्वारा पिछले लंबे समया से अपने प्रतिष्ठान बंद कर एक्साइज ड्यूटी खत्म किए जाने की मांग कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने दो लाख रुपए से अधिक की सोने-चांदी की खरीद पर पेनकार्ड अनिवार्य किया है। इसका सराफा व्यापारी विरोध कर रहे हैं। 


आज से रोज धरने पर बैठेंगे व्यापारी
सराफा एसोसिएशन संघ की जिला ईकाई के प्रवक्ता पंकज जडिय़ा ने बताया कि संघ के जिलाध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल के नेतृत्व में सभी व्यापारी बुधवार से प्रतिदिन सुबह 10 से 2 बजे तक और शाम को 6 से 8 बजे तक धरना प्रदर्शन करेंगे। यह निर्णय संघ की बैठक में लिया गया है। धरना प्रतिदिन विवेकानंद चौक पर होगा। बैठक के दौरान संजीव जडिय़ा, दीपक अग्रवाल, रामकुमार अग्रवाल, राजीव दबकर, धमेंद्र जडिय़ा सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे। 

Hindi News / Gwalior /  दतिया में सराफा व्यापारियों की हड़ताल दो फाड

ट्रेंडिंग वीडियो