ग्वालियर/शिवुपरी। शिवपुरी जिले के मार्केटिंग सोसायटी के प्रबंधक के आवास से मंगलवार सुबह विशेष संगठन लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया है। मार्केटिंग सोसायटी के प्रबंधक पद पर आसीन परमाल सिंह यादव के छापे में लोकायुक्त को वाहन, जमीन व सोने-चांदी से जुड़े आभूषणों सहित कई दस्तावेजों की जानकारी मिल रही है।
यह भी पढ़ें: href="http://www.patrika.com/news/gwalior/students-afraid-to-came-model-school-shivpuri-cause-of-poisonous-reptiles-1403167/" target="_blank" rel="noopener">एक ऐसा स्कूल जहां रोते हुए जाती हैं लड़कियां स्कूल, जानिए क्या हैं कारण
मंगलबार की सुबह जिले के मार्केटिंग सोसायटी के प्रबंधक परमाल सिंह यादव के खनियादाना स्थित आवास पर लोकायुक्त की टीम ने सुबह के समय छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया। पुलिस को प्रबंधक परमाल सिंह यादव के पास से लाखों रुपये की आय से अधिक संपत्ति मिली है। सुबह के समय परमाल सिंह यादव के आवास पर पहुंच कार्यवाही की। लोकायुक्त अफसरों को देख परमाल सिंह यादव के होश उड़ गये।
टीम ने वक्त जाया न करते हुए तुरंत कार्यवाही शुरु की घर से कोने-कोने को खंगाला। दस्तावेजों को चैक किया। जिसमें प्रबंधक परमाल सिंह यादव के पास से कई वाहनों के दस्तावेज, जमीन खरीदी के दस्तावेज प्राप्त हुए हैं।
दस्तावेजों के अलावा काफी मात्रा में सोने-चांदी के गहनों का लेखाजोखा मिला है। जिसकी गणना की जा रही है। अभी और भी खुलाशा होना बाकि है क्योंकि कार्यवाही अभी भी जारी है।
यह भी पढ़ें : href="http://www.patrika.com/news/gwalior/woman-given-birth-a-girl-child-in-front-of-metertinity-home-1400951/" target="_blank" rel="noopener">मेटरनिटी विभाग के सामने जीप में बच्ची का जन्म, वार्ड में सिफ्ट करने न नर्स आई और न डाक्टर
परमाल सिंह यादव मार्केटिंग सोसायटी के लीड प्रबंधक है। ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने इनके घर, ऑफिस और गोदाम पर एक साथ छापा डाला है । लोकायुक्त पुलिस के साथ टीम मे टीआई कवीन्द्र सिंह चौहान मौजूद भी कार्रवाई में मौजूद हंै। प्रबंधक परमाल सिंह यादव के खिलाफ राशन की कालाबाजारी करने की शिकायत लोकायुक्त पुलिस को लगातार मिल रहीं थी। जिसके चलते मंगलवार की सुबह लोकायुक्त की विशेष टीम ने प्रबंधक यादव के खनियादाना स्थित आवास के साथ सभी ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई कर दस्तावेजों की जांच शुुरु की है।
Hindi News / Gwalior / मार्केटिंग सोसायटी प्रबंधक के घर पर लोकायुक्त का छापा, लाखों की काली कमाई का खुलासा