ग्वालियर/शिवपुरी। देश की जनता को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा और केंद्र सरकार भारत माता की जय, राष्ट्रवाद व वंदेमातरम जैसे मुद्दों पर बयानबाजी करने में उलझी हुई है।
यह सरकार जनता के मुद्दों पर शून्य है और अनावश्यक मामले उठाकर जनता का ध्यान भटकाना चाहती है। यह बात रविवार को शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर आई लाइफ लाइन एक्सप्रेस का शुभारंभ करने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं संसद में कांग्रेस के चीफवीफ ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही।
क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि देश में किसान आत्महत्या कर रहे हैं, लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है, विदेश नीति एवं देश की आंतरिक सुरक्षा जैसे इतने बड़े मुद्दे हैं, जिनसे जनता सीधे लेना-देना होता है। देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है, विदेश नीति स्तब्ध है, लेकिन इन ज्वलंतशील सवालों को छोड़कर केंद्र सरकार राष्ट्रवाद, वंदे मातरम जैसे मामलों को हवा दे रही है।
उत्तराखंड के सवाल पर सिंधिया बोले कि केंद्र की भाजपा सरकार देश के प्रजातांत्रिक ढांचे को तोडऩे व उसे चूर-चूर करने पर आमादा है। देश विषम परिस्थितियों से जूझ रहा है। सांसद सिंधिया के कहने का अर्थ यही था कि बाकी मुद्दे अपनी जगह हैं, लेकिन पहले मूलभूत सुविधाओं के बारे में सरकार को गंभीरता से सोचना चाहिए।
Hindi News / Gwalior / देश की प्यासी जनता, कैसे बोले भारत माता की जय: सिंधिया