script#Jobs : यहां पर निकली हैं हजारों JOBS, अभी करें APPLY | #Jobs : jobs opening in bank and government offices, do apply | Patrika News
ग्वालियर

#Jobs : यहां पर निकली हैं हजारों JOBS, अभी करें APPLY

 देश के कई विभागों और बैंको में सैकड़ों पदो के लिए आवेदन मांगे गए हैं, जिनमें बैंक और अन्य संस्थाएं भी शामिल है।

ग्वालियरApr 05, 2016 / 08:29 pm

Shyamendra Parihar

jobs opening 2016

jobs opening 2016


ग्वालियर। आप नौकरी की तलाश में है तो शायद इस खबर को पढ़कर ये तलाश खत्म हो सकती है। देश के कई विभागों और बैंको में सैकड़ों पदो के लिए आवेदन मांगे गए हैं, जिनमें बैंक और अन्य संस्थाएं भी शामिल है। इन नौकरियों में आवेदन करने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।



एसबीआई में निकली हैं वैकेंसी
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जूनियर एसोसिएट्स और जूनियर एग्रीकल्चर एसोसिएट्स के लिए आवेदन मांगे हैं। एसबीआई में 2018 बैकलॉग पदों के अलावा 10726 पदों पर वैकेंसी निकाली है। ऐसे आवेदक जिनकी उम्र 20 से 28 साल के बीच है वे 25 अप्रैल से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


योग्यता- ग्रेजुएशन
लोकेशन– भारत में कहीं भी
आवेदन की अंतिम तारीख – 25 अप्रैल
चयन – लिखित परीक्षा के आधार पर




एयरपोर्ट अथॉरिटी में पाएं नौकरी
 एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में जूनियर एक्सीक्यूटिव के पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई हैं। ये टेक्नीकल क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए हैं, जिसमें सिविल, इंजीनियरिंग यूनिट, ऑपरेशन आदि पदों के लिए हैं।

योग्यता – वैकेंसी बीएससी, एमबीए, पीजीडीबीएम,बीई, बीटेक(सिविल, सीएसई,आईटी,इलेक्ट्रिकल) आदि के लिए निकाली गई हैं।
लोकेशन– भारत में कहीं भी
अंतिम तारीख -17 मई
चयन – लिखित परीक्षा के आधार
आवेदन– ऑनलाइन


बीएसएफ के साथ संवारे करिअॅर
अगर आपको देश सेवा के साथ अपने करिअॅर को दिशा देना है तो अब आप अपने सपने को पूरा कर सकते हैं। बीएसएफ में सहायक उपनिरिक्षक और हैड कांस्टेबल के पदों के लिए भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता– 12वीं मान्यता प्राप्त बोर्ड से
हैड कांस्टेबल पद के लिए 10 वीं मान्यता प्राप्त बोर्ड से
डिप्लोमा टेक्नीकल
आवेदन की अंतिम तिथि– 15 जुलाई
चयन- लिखित परीक्षा के आधार पर

सीट- सहायक उपनिरिक्षक रेडियो के लिए -152
हैड कांस्टेबल रेडियो- 470


Hindi News / Gwalior / #Jobs : यहां पर निकली हैं हजारों JOBS, अभी करें APPLY

ट्रेंडिंग वीडियो