ग्वालियर। लक्ष्मीबाई कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (एमएलबी) मैदान पर शनिवार से फैन पार्क में आईपीएल मैच का रोमांच देखने को मिला। शहर के लगभग दस हजार क्रिकेट लवर्स 32 बाय 18 की बिग स्क्रीन इन मैचों देख सकेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा ग्वालियर डिजीवन क्रिकेट एसोसिएशन (जीडीसीए) यह आयोजन किया जा रहा है।
आनंद निगम ने बताया कि एमएलबी मैदान पर आईपीएल मैच के दौरान स्टेडियम जैसा माहौल तैयार किया जाएगा। दर्शकों के बैठने की व्यवस्था के साथ ही कई फन गेम भी आयोजित किए जाएंगे। जिसमें फेस पेटिंग, सेल्फी जोन, र्वच्युअल क्रिकेट, सुपर ओवर, साउंड मीटर और बाउंसिग कॉसल आदि का आयोजन किया जाएगा जिसमें दर्शक भाग ले सकेंगे।
इसके साथ खाने-पीने की व्यवस्था होगी। प्रोग्राम कोर्डिनेटर रंजीत दत्ता ने बताया कि फैन पार्क का आयोजन देशभर के 34 शहरों में किया जा रहा है। बीसीसीआई का उद्देश्य आईपीएल के रोमांच को देश के हर कोने में पहुंचाना है।
Hindi News / Gwalior / IPL @ Weekend : अब शहर में भी चलेगा क्रिकेट का जादू