ग्वालियर। देश के टॉप आईआईटी और ट्रिपल आईटीएम इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिए होने वाला जेईई एडवांस एग्जाम 22 मई को शहर के कई सेंटर में कंडक्ट होगा। बेस्ट स्ट्रेटजी और प्लानिंग से ही सक्सेस मिल सकती है। अभी एग्जाम को लगभग एक माह का समय शेष है। इसलिए स्टूडेंट्स प्रीवियस ईयर के पेपर पर फोकस करें।
केमिस्ट्री एक स्कोरिंग सब्जेक्ट है, जिस पर स्टूडेंट्स अधिक ध्यान दें। शहर के एक्सपर्ट के अनुसार जेईई मेन में हर एक चीज क्लियर होती है, जिससे स्टूडेंट्स तैयारी कर पाते हैं, लेकिन एडवांस में पार्टिसिपेंट्स अंदाजा ही लगा सकते हैं।
स्टूडेंट्स टाइम मैनेजमेंट पर करें फोकस
एक्सपर्ट की माने तो लास्ट ईयर के जेईई एडवांस एग्जाम में स्टूडेंट्स आते हुए क्वेश्चन भी नहीं कर पाए थे। इसका कारण यह था कि क्वेश्चन कुछ घुमाकर पूछे गए थे, जिस कारण समय कम पड़ गया था। इसकी एक वजह स्टूडेंट्स में टाइम मैनेजमेंट की कमी भी थी। यह इस बार भी हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि बच्चे अभी से लास्ट ईयर के पेपर को सॉल्व करें। वे भी टाइम सेट कर। बार-बार प्रैक्टिस से कॉन्सेप्ट क्लियर होगा और स्पीड बनेगी, जो उन्हें जेईई एडवांस क्रेक कराएगी।
एक हफ्ते बाद आएगा परिणाम
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन द्वारा जेईई मेन ऑफलाइन एग्जाम 3 मार्च और ऑनलाइन एग्जाम 9 और 10 अप्रैल को शहर के कई सेंटर में कंडक्ट कराया गया था, जिसका रिजल्ट 27 अप्रैल को घोषित किया जाएगा। इसके बाद ही कट ऑफ के आधार पर स्टूडेंट्स को देश के एनआईटीज में एडमिशन मिल सकेगा।
राजीव गांधी नेशनल पटियाला द्वारा कंडक्ट कराए जाने वाला कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 8 मई को शहर के कई सेंटर्स पर कंडक्ट होगा। यह एग्जाम 2252 सीटों के लिए होगा, जिसमें शहर से काफी स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट करेंगे। इसका रिजल्ट 23 मई को घोषित होगा एवं सीट आवंटन 1 जून से 6 जुलाई के बीच होगा। इसमें चयनित स्टूडेंट्स को देश के बेस्ट लॉ कॉलेज में एडमिशन का मौका मिलेगा।
एआईपीएमटी एक मई को
सीबीएसई की ओर से कंडक्ट कराए जाने वाले ऑल इंडिया प्री मेडिकल/प्री डेंटल एंट्रेंस टेस्ट (एआईपीएमटी) 1 मई को होगा सुबह 10 बजे से होगा। इसे क्वालिफाई करने वाले स्टूडेंट्स देश के बेस्ट मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ले सकेंगे। यह एग्जाम शहर के 10 सेंटर्स पर होगा। इसके एडमिट कार्ड वेबसाइट वेबसाइट पर आ चुके हैं, जिन्हें डाउनलोड किया जा सकता है।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन- 29 अप्रैल से 4 मई तक
डेट्स फॉर डाउनलोडिंग एडमिट कार्ड- 11 मई से 22 मई तक
जेईई एडवांस एग्जाम- 22 मई
ऑनलाइन डिस्प्ले ऑफ आंसर की- 5 जून
रिजल्ट- 12 जून
सीट एलॉटमेंट- 20 जून से 19 जुलाई तक
2252 सीटों के लिए क्लैट एग्जाम 8 मई को
Hindi News / Gwalior / JEE Advance के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 29 से, ऐसे करें तैयारी तो मिलेगी सक्सेस