ग्वालियर। सीबीएसई बोर्ड एग्जाम में अभी भी कुछ पेपर होना बाकी हैं। इसलिए बचे हुए पेपर की तैयारी अच्छे से करें। किसी भी प्रकार का तनाव लेने की जरूरत नहीं है। अपने रूटीन को फॉलो करते रहें और कम से कम छह घंटे की नींद जरूर लें। मौसम की बेरूखी कहीं आपको बीमार न कर दे। इसलिए अपनी सेहत का ख्याल रखना होगा। इस समय दिन में कई बार हल्का डाइट लेते रहें साथ ही पानी का भरपूर मात्रा में सेवन करें।
पढ़ाई के दौरान नींद आती है क्या करें?
मौसम बदलने के कारण ऐसा हो सकता है। इसलिए सुबह जल्दी उठकर पढ़ाई करें। साथ ही बीच-बीच में ब्रेक लें। हर दो घंटे में कम से कम 20 मिनट का ब्रेक लें और रिलेक्स करें। जिससे नींद नहीं आएगी।
स्टूडेंट
लेंदी पेपर के कारण राइटिंग खराब हो जाती है क्या करें?
टाइम मैनेजमेंट करने की कोशिश करें। आंसर ज्यादा लंबा लिखने की कोशिश नहीं करें। प्वाइंट वाइज आंसर लिखें। लिख-लिख कर अभ्यास करें जिससे राइटिंग खराब नहीं होगी और तैयारी भी अच्छी होगी।
स्टूडेंट
भूगोल में कैसे पाए अच्छे माक्र्स?
भूगोल एग्जाम में भौतिक और आर्थिक भूगोल से ज्यादा प्रश्न पूछे जाते है। भौतिक भूगोल में स्थल मंडल, पृथ्वी की आंकरिक संरचना ,ज्वालामुखी, भूकंप महासागरीय धाराएं व लवणता आदि से प्रश्न पूछे जाते हैं। इसमें अवधारणात्मक समझ व तथ्यात्मक प्रश्न पूछे जाते हैं। वहीं आर्थिक भूगोल में कृषि एवं पशुपालन, खनिज संसाधन, परिवहन, उद्योग, जनसंख्या आदि से प्रश्न होते हैं।
स्टूडेंट
Hindi News / Gwalior / तैयारी के साथ रखें अपनी सेहत का ख्याल