ग्वालियर। जॉब की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। इस समय विभिन्न सरकारी संस्थानों, एजेंसी में जॉब के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आईटीआई, 12वीं पास से लेकर ग्रुजेएशन तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इंडियन आर्मीज बीएसएफ, बीएसएनएल, एमपीपीएससी आदि जगहों पर युवाओं के लिए विभिन्न पदों के लिए वेकेंसी निकाली हैं। आइए जानते हैं किस जगह कितनी वैकेंसी हैं और उसके लिए कब तक आवेदन किया जा सकता है।
इंडियन आर्मी : पद-57, लास्ट डेट – 07जुलाई
इंडियन आर्मी के 16 फील्ड एम्युनिशन डिपो डिस्ट्रिक्ट दार्जिलिंग में ग्रुप सी के 56 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। जिसमें मेटेरियल असिस्टेंट के 12 पोस्ट, फायरमैन के 7 पद और ट्रैड्समैन के 37 पद हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है या मेटेरियल मैनेजमेंट में डिप्लोमा या किसी भी डिसिप्लिन में इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए। आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 जुलाई है। सिलेक्शन के लिए प्रतिभागियों को तीन स्पेट से गुजरना होगा। जिसमें रिटर्न, इंटरव्यू और फिजिकल टेस्ट शामिल है।
बीएसएफ : पद-05, लास्ट डेट – 15जुलाई
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में इंजीनियरिंग सेटअप और एनडीआरएफ बटालियन में ग्रुप सी पोस्ट के लिए 5 पोस्ट के लिए वैकेंसी मांगी हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई रखी गई है। सिलेक्शन के लिए पीएसटी, पीईटी, प्रेक्टिकल टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन से गुजरना होगा।
बीएसएनएल : पद-2700, अंतिम तिथि – 10अगस्त
भारत संचार निगम लिमिटेड ने जूनियर इंजीनियर के लिए 2700 पदों के लिए वैकेंसी निकाली हैं। इसके लिए 10 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त रखी गई है। वहीं ऑनलाइन एग्जाम 25 सितंबर को आयोजित होगा। ऑनलाइन एग्जाम और इंटरव्यू के बाद अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
एमपीपीएससी : पद-278, लास्ट डेट – 22जुलाई
मध्यप्रदेश स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जामिनेशन के तहत असिस्टेंट इंजीनियर के 278 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। अभ्यर्थी 22 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं इसका एग्जाम 20 व 21 अगस्त को होगा।
आरएसएमएसएसबी : पद -583, लास्ट डेट – 15जुलाई
राजस्थान में जूनियर इंजीनियक के लिए 583 पोस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसमें आवेदन करने के लिए सिविल, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में इंजीनियरिंग डिग्री या डिप्लोमा, देवनागरी लिपि में हिंदी की नॉलेज होना चाहिए। अभ्यर्थी ऑनलाइन इसे आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन प्रोसेस या ई-कियोस्क के जरिए फीस जमा करें। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित की गई है।
बिहार एसएससी : पोस्ट – 1048, लास्ट डेट – 19जुलाई
स्टाफ सलेक्शन कमीशन ने नियोजन एवं प्रशिक्षण बिहार के अंतर्गत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानोंं मे आईटीआई कैंडिडेट्स के लिए ट्रेड इंस्ट्रक्टर के 582 और विभिन्न विभागों के लिए 466 पदों के लिए वैकेंसी निकाली हैं। आवेदन करने के लिए बिहार एसएससी की वेबसाइट पर जाएं। ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें और जिस पोस्ट के लिए आवेदन करना है उस विकल्प को चुनें। आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई रखी गई है।