scriptपरिचय सम्मेलन के मंच पर ही एक-दूसरे को किया पसंद और पहना दी वरमाला | got married on introduction conference stage | Patrika News
ग्वालियर

परिचय सम्मेलन के मंच पर ही एक-दूसरे को किया पसंद और पहना दी वरमाला

अग्रवाल समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन में हुए डेढ़ हजार से ज्यादा लड़के-लड़कियों के रजिस्ट्रेशन, शहर में तीन दिन से चल रहा है सम्मेलन।

ग्वालियरDec 23, 2016 / 07:47 pm

rishi jaiswal

marrige on stage

marrige on stage

ग्वालियर। शहर में करीब तीन दिनों से अग्रवाल समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन चल रहा है। इसमें कई शहरों से माता-पिता के साथ लड़का-लड़की अपने लिए रिश्ते खोजने आए हैं। यहां शादी के इच्छुक लोगों का रजिस्ट्रेशन भी हुआ और इस मंच पर एक लड़के व लड़की ने एक-दूसरे को पसंद कर भी लिया।
 
इसके बाद तुरंत ही वरमाला मंगाई गई और दोनों ने मंच पर ही शादी भी कर ली। नोटबंदी के दौर में हुई ऐसी शादी की लोगों ने जमकर सराहना भी की।
चित्र में ये शामिल हो सकता है: 7 लोग, मुस्कुराते लोग, लोग खड़े हैं


ऐसे हुई मंच पर शादी… 
वैसे तो कई समाज अपने परिचय सम्मेलन करते हैं, ताकि विवाह योग्य लड़के-लड़कियां आपस में मिलकर एकदूसरे को समझ सकें। दरअसल ऐसा ही एक सम्मेलन ग्वालियर में अग्रवाल समाज का पिछले तीन दिनों से हो रहा था। इस सम्मेलन में डेढ़ हजार से ज्यादा लड़के-लड़कियों का रजिस्ट्रेशन हुआ। इस दौरान सभी ने स्टेज पर आकर अपना परिचय भी दिया।
चित्र में ये शामिल हो सकता है: 3 लोग, मुस्कुराते लोग


इसी सम्मेलन के दौरान ही श्योपुर के एक युवक बालकिशन ने अपना परिचय दिया। यहां बिजनेस करने वाले बालकिशन को मंच पर ही पहले परिचय दे चुकी एक लड़की ने पसंद कर लिया। यहीं शिवपुरी की निक्की ने बालकिशन की जानकारी ली और वहीं पर दोनों के माता-पिता भी शादी के लिए राजी हो गए।
चित्र में ये शामिल हो सकता है: 10 लोग, भीड़



स्टेज पर ही पहना दी वरमाला
माता-पिता की रजामंदी के बाद तुरंत स्टेज पर ही दो वरमालाएं मंगाई गई और मंच पर सबके सामने बालकिशन और निक्की ने एक-दूसरे को वरमाला पहना दी। वरमाला पहनाते ही दोनों जीवनसाथी बन गए और समाज के लोगों द्वारा इस शादी की जमकर प्रंशसा की गई। 
चित्र में ये शामिल हो सकता है: 6 लोग, लोग खड़े हैं
अग्रवाल परिचय सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश ऐरन ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज की सेवा के लिए हैं। उन्होंने खासतौर से बालकिशन और निक्की की शादी का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें बिल्कुल भी खर्च नहीं हुआ और न ही दिखावा किया गया।



Hindi News / Gwalior / परिचय सम्मेलन के मंच पर ही एक-दूसरे को किया पसंद और पहना दी वरमाला

ट्रेंडिंग वीडियो