ड्राइवर बोला, मुझे वापस जाने को कहा
ड्राइवर अशरद ने बताया अनजान युवकों के साथ उन्हें जाते हुए देखा तो वह भी कार लेकर पीछे चला, लेकिन रामरती ने उससे वापस जाने को कहा। इसलिए वह लौट गया। दोनों ठग उन्हें जीवाइएमसी मैरिज गार्डन के गेट पर ले गए। यहां पर्दे के पीछे ले जाकर कहा जेवर उतारकर रुमाल में बांधे फिर आंखें मूंदकर तब तक खड़ी हों जब तक वह आंखें खोलने के लिए नहीं कहें।
पुलिस ने बताया ठग उसने सोने की 4 चूडि़यां, एक चेन, मंूगे की अंगूठी करीब 9 तोला वजन की उतरवा कर भाग गए।। ठगों के भागने के बाद बुजुर्ग रामरती ने काफी देर बाद आंखें खोलीं तो दोनों ठग भाग चुके थे। ठगे जाने का अहसास होने पर वह चुपचाप घर लौट आईं। काफी देर बाद परिजनों को घटना बताई। तब मामला पुलिस तक आया। पुलिस का कहना है ठगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।
पीडि़त परिवार ने ठगी की रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई है, लेकिन बदमाशों का जो हुलिया सामने आया है। उसके आधार उन्हें तलाशा जा रहा है। बाजार में कुछ जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं उनके फुटेज से ठगों की पहचान की कोशिश की जाएगी।
अमरसिंह सिकरवार, इंदरगंज टीआई