scriptबेटे-नाती पर संकट है, जेवर उतारो और ले भागे तीन लाख के जेवर | gold smoothing with woman by swindler | Patrika News
ग्वालियर

बेटे-नाती पर संकट है, जेवर उतारो और ले भागे तीन लाख के जेवर

बुजुर्ग महिलाओं को डरा कर उनके जेवर उतारने वाले गैंग ने रविवार सुबह इंदरगंज थाने से बमुश्किल 350 मीटर की दूरी अचलेश्वर मंदिर पूजा करने आई बुजुर्ग महिला को डरा कर उनके तीन लाख के जेवर उतरवा लिए। 

ग्वालियरSep 05, 2016 / 11:47 am

Gaurav Sen

swindling

swindling


ग्वालियर। बुजुर्ग महिलाओं को डरा कर उनके जेवर उतारने वाले गैंग ने रविवार सुबह इंदरगंज थाने से बमुश्किल 350 मीटर की दूरी अचलेश्वर मंदिर पूजा करने आई बुजुर्ग महिला को डरा कर उनके तीन लाख के जेवर उतरवा लिए। फिर उनसे कहा, आंखें मूंदकर खड़ी रहो, जब वह कहें तब आंखें खोलना और जेवर लेकर दोनों बदमाश भाग गए। अचलेश्वर मंदिर के पास ठगी सुबह 10 बजे के करीब हुई। उस वक्त कई लोग वहां तमाम मौजूद थे।

ललितपुर कॉलोनी निवासी प्रॉपर्टी कारोबारी महेश भारद्वाज की मां रामरती (79) सुबह करीब 9:30 बजे ड्राइवर अशरद के साथ अचलेश्वर मंदिर आईं थीं। पूजा कर वापस कार की तरफ लौट रही थीं, तो ठगों ने बीच में रोका। उनसे कहा बेटे और नाती पर ग्रह संकट आने वाला है। उनकी बात सुनकर बुजुर्ग रामरती डर गईं। ठगों ने उनसे अकेले में आकर बात करने के लिए कहा। बेटे और नाती की सुरक्षा के लिए वे दोनों के साथ पैदल चल दीं। 


ड्राइवर बोला, मुझे वापस जाने को कहा 
ड्राइवर अशरद ने बताया अनजान युवकों के साथ उन्हें जाते हुए देखा तो वह भी कार लेकर पीछे चला, लेकिन रामरती ने उससे वापस जाने को कहा। इसलिए वह लौट गया। दोनों ठग उन्हें जीवाइएमसी मैरिज गार्डन के गेट पर ले गए। यहां पर्दे के पीछे ले जाकर कहा जेवर उतारकर रुमाल में बांधे फिर आंखें मूंदकर तब तक खड़ी हों जब तक वह आंखें खोलने के लिए नहीं कहें।

पुलिस ने बताया ठग उसने सोने की 4 चूडि़यां, एक चेन, मंूगे की अंगूठी करीब 9 तोला वजन की उतरवा कर भाग गए।। ठगों के भागने के बाद बुजुर्ग रामरती ने काफी देर बाद आंखें खोलीं तो दोनों ठग भाग चुके थे। ठगे जाने का अहसास होने पर वह चुपचाप घर लौट आईं। काफी देर बाद परिजनों को घटना बताई। तब मामला पुलिस तक आया। पुलिस का कहना है ठगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।

पीडि़त परिवार ने ठगी की रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई है, लेकिन बदमाशों का जो हुलिया सामने आया है। उसके आधार उन्हें तलाशा जा रहा है। बाजार में कुछ जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं उनके फुटेज से ठगों की पहचान की कोशिश की जाएगी।
अमरसिंह सिकरवार, इंदरगंज टीआई

Hindi News / Gwalior / बेटे-नाती पर संकट है, जेवर उतारो और ले भागे तीन लाख के जेवर

ट्रेंडिंग वीडियो