ग्वालियर। शहर के सराफा बाजार इन दिनों फिर से गुलजार होने लगे हैं। अप्रैल माह में सहालग के चलते दोनों कीमती धातुओं में फिर से पूछ-परख का दौर दिखने लगा है। पिछले दिनों करीब 41 दिनों तक सराफा कारोबारियों ने हड़ताल की थी।
इसके बाद सराफा कारोबारियों की दुकानें खुलने के बाद से ही बाजारों में लगातार ग्राहकी का दौर कायम है। कारोबारियों की मानें तो सहालग की मांग के साथ-साथ सटोरियों की वजह से दामों में तेजी बन रही है।
सटोरिए बढ़ा रहे दाम
सराफा संघ चौक बाजार उपनगर ग्वालियर के अध्यक्ष जवाहर जैन के मुताबिक बाजार में इन दिनों सहालग की पूछ-परख बनी हुई है। जहां तक सोना-चांदी के दामों में तेजी की बात है तो सटोरियों के कारण दाम बढ़ रहे हैं। आने वाले दिनों में दोनों ही कीमती धातुएं नीचे आनी चाहिए।
Hindi News / MP Business / शादियां नजदीक आते ही सराफा बाजार में लौटी रौनक, सोना-चांदी के बढ़े भाव