ग्वालियर। मंगलवार का दिन भारतीय रेलवे के लिए काफी अहम रहा। इस दिन रेलवे ने अपनी अपनी सेमी हाईस्पीड ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस का सफलतापूर्वक शुरुआत की। हम जानते हैं कि हाईस्पीड ट्रेन पीएम मोदी की सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्टस में से एक है।
लोग शायद ही ये बात जानते हो कि देश में हाईस्पीड ट्रेन का आईडिया पूर्व केन्द्रीय मंत्री और राजीव गांधी सरकार में रेलमंत्री रहे माधवराव सिंधिया ने दिया था। उन्होंने बुलेट ट्रेन को लेकर रेल बजट में भी इसका प्रस्ताव दिया था।
हाईस्पीड ट्रेन की दी थी सिफारिशें, गतिमान एक्सप्रेस से दुगनी होती स्पीड
हाईस्पीड ट्रेन को लेकर पहला प्रस्ताव आज से करीब 30 साल पहले 80 के दशक के मध्य में राजीव गांधी सरकार में रेलमंत्री रहे माधवराव सिंधिया ने रखा था। तत्कालीन रेलमंत्री सिंधिया ने रेल बजट में ग्वालियर और आगरा के रास्ते होते हुए दिल्ली से कानपुर के लिए हाईस्पीड ट्रेन चलाने का प्रस्ताव बजट में शामिल किया था। यह 300 से 350 किमी प्रति घंटा की स्पीड से चलाने के लिए प्रस्तावित की गई थी।
तत्कालीन रेलमंत्री सिंधिया का 350 किमी प्रति घंटा की रफ्तार वाली हाईस्पीड ट्रेन का सपना रह गया हो लेकिन ट्रेन की रफ्तार में इजाफा करने के लिए उस समय130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार वाली शताब्दी एक्सप्रेस को लांच किया गया था, जो आज भी देश की टॉप हाईस्पीड ट्रेनों में शुमार होती हैं।
Hindi News / Gwalior / गतिमान एक्सप्रेस शुरू, 30 साल पहले इन्होंने दिया था बुलेट ट्रेन का IDEA