scriptमंगाया था मोबाइल आ गए भगवान | fraud in the name of offer | Patrika News
ग्वालियर

मंगाया था मोबाइल आ गए भगवान

नाराज सेलून संचालक ने पुलिस में की शिकायत।

ग्वालियरMar 30, 2016 / 02:55 pm

rishi jaiswal

parcel

parcel


ग्वालियर। कंपनी का मोबाइल आधी कीमत में मिलने के लालच में सेलून संचालक ठगी का शिकार हो गया। उसने ठग की बातों में आकर मोबाइल बुक कर दिया, लेकिन जब पार्सल आया तो उसमें मोबाइल की जगह भगवान निकले। पार्सल लेने से पहले वह 3400 रुपए जमा कर चुका था। ठगे जाने पर संचालक ने मंगलवार को पुलिस में शिकायत की। 


दुल्लपुर निवासी किशोर श्रीवास इन्द्रमणि नगर में सेलून चलाता है। उसने बताया 8 दिन पहले उसके मोबाइल पर कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को सैमसंग मोबाइल कंपनी का कर्मचारी बताया। वह बोला कंपनी ने ऑफर निकाला है। 6 हजार का मोबाइल 3400 रुपए में दे रहे हैं। बातों में आकर उसने मोबाइल बुक कर दिया। मंगलवार को डाकखाने से उसके पास पार्सल आने का फोन पहुंचा। पार्सल लेने गया तो उससे रुपए जमा करा लिए फिर पार्सल दिया। घर आकर पार्सल खोला तो उसमें लक्ष्मी जी की मूर्ति, कछुआ और श्रीयंत्र निकला। जिस नंबर से फोन आया उस पर कॉल किया तो वह बंद था। वह समझ गया उसके साथ ठगी हो गई है। फिर वह शिकायत करने एसपी ऑफिस पहुंचा।


कभी साबुन तो कभी निकलते हैं पत्थर
इससे पहले भी कई लोगों को साथ ठगी हो चुकी है। किसी ने कैमरा मंगाया तो साबुन आया तो किसी के पार्सल के डिब्बे में पत्थर निकले। पुलिस का कहना है जिन नंबरों से फोन आते है वह फर्जी होते है। इसलिए ठगों को पकडऩा मुश्किल रहता है।


ऑनलाइन खरीदारी के दौरान इन बातों का रखें ध्यान
1. इंटरनेट में खरीदारी करते वक्त आप किसी भरोसे वाली साइट से ही खरीदारी करें। अगर आप किसी अनजान साइट से ट्रांजेक्शन करते हैं तो हो सकता है कि आपके एकाउंट के रूपए अगले कुछ घंटों में साफ हो जाएं। चूंकि वह अनजान साइट है ऐसे में आप क्लेम भी नहीं कर पाएंगे। साथ ही अगर आप ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते हैं तो अपने क्रेडिट कार्ड व नेटबैंकिंग का पासवर्ड समय-समय पर बदलते रहें। 
2. ई-कॉमर्स पोर्टल में कई हजार वेंडर्स होते हैं, ऐसे में अगर आप किसी ब्रांड वाली वस्तु को सस्ते दामों में खरीद रहे हैं तो उसे पूरी तरह से जांच परख लें। चूंकि ऑनलाइन कई महंगे ब्रांडेड प्रोडक्ट को सस्ते दामों में बेचने वाली बात सामने आती है। कई बार ई-कॉमर्स साइटें नकली माल को ग्राहक को पकड़ा देती हैं। इसलिए वस्तु को खरीदने के पहले किसी दूसरी वेबसाइट में उसका रेट देखें और उसके बाद खरीदने का फैसला करें।

 
3. कई बार देखने में आता है कि मंगाई गई वस्तु की जगह अन्य वस्तुएं या पत्थर जैसी चीजें भेज दी जाती हैं। इससे बचने के लिए ध्यान रखें कि जब डिलिवरी बॉय आपका सामान देने आए तो उसे तुरंत जाने ना दें बल्कि उसके सामने ही सामान का पैकेट खोलें और जांचे। अगर आपको कोई गड़बड़ी मालूम पड़ती हैं तो डिलिवरी बॉय के सामने ही उस सामान का स्नैपशॉट ले और वीडियो बना ले। ऐसे में जब आप सामान का क्लेम करेंगे तो आपके केस का मजबूती मिलेगी और आप केस जल्दी जीत सकेंगे।
 

Hindi News / Gwalior / मंगाया था मोबाइल आ गए भगवान

ट्रेंडिंग वीडियो