ग्वालियर। शौक और शराब के लिए लोग सैकड़ों की जान खतरे में डाल रहे हैं। रेलवे सुरक्षा बल ने एेसे ही एक युवक को रेलवे ट्रैक से 24 पेंड्रोल क्लिप (पटरी को स्लीपर से कसकर रखने वाला लोहे का क्लिप) चुराकर ले जाते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरपीएफ ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
ग्वालियर आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक टीके अग्निहोत्री ने बताया कि शनिवार सुबह करीब पांच बजे सब इंस्पेक्टर रजनीश राय आरपीएफ जवानों के साथ बानमौर के पास रेलवे ट्रैक पर गश्त कर रहे थे। तभी एक व्यक्ति बोरी लेकर झाडि़यों में छिपता दिखाई दिया। उसे रोका, तो पहले से ही गलती की माफी मांगने लगा। उसकी बोरी की तलाशी ली तो उसमें 24 पेंड्रोल क्लिप निकलीं, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर थाने ले आए। चूंकि आरोपी ने पटरी से पेंड्रोल क्लिप लगातार नहीं निकाली थी। दूर-दूर से एक-एक करके क्लिप निकाली गईं थीं, जिस कारण गुजरने वाली ट्रेनों को कोई खतरा नहीं था। थाने लाने पर पेंड्रोल क्लिप चोर की पहचान धमेंद्र कुशवाह (25) निवासी बरौआ पुरानी छावनी के रूप में हुई। पूछताछ में उसने बताया कि उसे शराब पीने की लत है, इसलिए शराब और अन्य शौक पूरा करने के लिए जहां भी लोहा इत्यादि मिलता है उसे बेचकर रुपए की व्यवस्था करता है। आरपीएफ ने उस पर रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। वहीं पेंड्रोल क्लिप निकलने की सूचना मिलते ही तकनीकी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल दोबारा से 24 पेंड्रोल क्लिप पटरी में लगाए।
Hindi News / Gwalior / अपनी अय्याशी के लिए यात्रियों की जान से खिलवाड़