scriptदाल बाजार के 5 शक्कर कारोबारियों को आयकर विभाग ने थमाए समन | five dal market sugar traders Income Tax Department the summons | Patrika News
ग्वालियर

दाल बाजार के 5 शक्कर कारोबारियों को आयकर विभाग ने थमाए समन

आयकर विभाग की इन्वेस्टीगेशन विंग ने शनिवार को दाल बाजार के 5 शक्कर
कारोबारियों को समन थमाए हैं। बताया जाता है कि ये समन आरटीजीएस का काम
करने वाले हवाला कारोबारी से पूछताछ के बाद दिए गए हैं।

ग्वालियरDec 04, 2016 / 02:10 am

rishi jaiswal

sugar traders

sugar traders

ग्वालियर. आयकर विभाग की इन्वेस्टीगेशन विंग ने शनिवार को दाल बाजार के 5 शक्कर कारोबारियों को समन थमाए हैं। बताया जाता है कि ये समन आरटीजीएस का काम करने वाले हवाला कारोबारी से पूछताछ के बाद दिए गए हैं।
हवाला कारोबारी ने इन नामों का खुलासा करते हुए बताया है कि वह इन लोगों के लिए काम करता था। यहां बता दें कि कहने को इलायची दाने, बताशे और शक्कर का कारोबार करने वाले इस कारोबारी ने नोटंबंदी के बाद करीब 5 करोड़ के पुराने नोटों को नए नोटों मेें बदला था। सराफा बाजार में दो कारोबारियों पर की गई कार्रवाई के परिणाम रविवार को निकलने की संभावना है।

सराफा बाजार में होती रही चर्चा

शनिवार को दिन भर आयकर विभाग के इन्वेस्टीगेशन विंग की टीम ने कारोबारियों से पूछताछ की। इस दौरान सराफा बाजार में कारोबारियों के बीच चर्चा होती रही। हर कोई यह जानने को उत्सुक था कि विभाग की अगला कदम क्या होगा।

मुंबई से आई टीम ने खोजे नाम

नोटबंदी के बाद से बड़ी मात्रा में सोने की बिक्री करके पिछली तारीखों में एडजस्ट करने वाले कारोबारियों ने अपने कम्प्यूटर से खरीदारों के नाम डिलीट कर दिए थे। मुंबई से आई दो लोगों की टीम नेे शनिवार को इन कारोबारियों के कम्प्यूटर की हार्ड डिस्क की जांच-पड़ताल करके नामों की डीटेल निकालकर आला अधिकारियों को थमा दी है।

Hindi News / Gwalior / दाल बाजार के 5 शक्कर कारोबारियों को आयकर विभाग ने थमाए समन

ट्रेंडिंग वीडियो